ETV Bharat / state

Mandi Shivaratri Fair: शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर के ITI चौक से कॉलेज गेट तक रहेगा नो व्हीकल जोन - Mandi Police Traffic Plan On Shivratri

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर पुलिस विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है. जिसको लेकर आज शहर में ट्रैफिक प्लान का ट्रायल भी किया गया.

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव.
मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव.
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 4:28 PM IST

मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र.

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में 19 से 25 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारियों में जुट गए हैं. जिला पुलिस के कंधों पर इस बार एक बड़ी चुनौती है. जिले में करीब 12 वर्षों के बाद महोत्सव में शाम को सांस्कृतिक संध्या और दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है. जो शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक सेरी मंच पर होगा.

ऐसे में पुलिस विभाग ने भी कमर कसते हुए बनाए गए ट्रैफिक प्लान के ट्रायल शहर में शुरू कर दिए हैं. जिससे इसमें रहने वाली कुछ कमियों को पूरा करने का प्रयास जारी है. वीरवार को खुद मोर्चा संभालते हुए मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक योजना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी शहर के आईटीआई चौक से लेकर वल्लभ कॉलेज के गेट तक तीन जलेबों के दौरान और इसके बाद भी नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा.

मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक योजना का जायजा लिया.
मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक योजना का जायजा लिया.

जिससे इस सड़का पर किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी और यहां से मेले में आने जाने वाले पैदल राहगीरों को सुविधा होगी. इसके साथ ही शहर के सेरी मंच में भी ट्रायल किया गया. इस दौरान दो से तीन घंटे के लिए सेरी मंच पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया. एएसपी मंडी सागर चंद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में किसी भी वाहन चालक और मेले में आने वाले देवी-देवताओं के साथ उनके देवलुओं को सड़क पर सही सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

Mआज मंडी शहर में ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया.
आज मंडी शहर में ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया.

कई देवी-देवता को आग्रह पर पुलिस सुरक्षा प्रदान- उन्होंने उम्मीद जताई कि आम जनता के सहयोग से मेले में यातायात की बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी. जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य बलों को तैनात कर दिया गया है. सेक्टरों के हिसाब से सभी के ड्यूटी के क्षेत्र भी बांट दिए गए हैं. वहीं, आग्रह पर कुछ देवी-देवताओं को पुलिस सुरक्षा भी पूरे समारोह के दौरान दी गई है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: शनिवार को महाशिवरात्रि के साथ मनाया जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र.

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में 19 से 25 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारियों में जुट गए हैं. जिला पुलिस के कंधों पर इस बार एक बड़ी चुनौती है. जिले में करीब 12 वर्षों के बाद महोत्सव में शाम को सांस्कृतिक संध्या और दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है. जो शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक सेरी मंच पर होगा.

ऐसे में पुलिस विभाग ने भी कमर कसते हुए बनाए गए ट्रैफिक प्लान के ट्रायल शहर में शुरू कर दिए हैं. जिससे इसमें रहने वाली कुछ कमियों को पूरा करने का प्रयास जारी है. वीरवार को खुद मोर्चा संभालते हुए मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक योजना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी शहर के आईटीआई चौक से लेकर वल्लभ कॉलेज के गेट तक तीन जलेबों के दौरान और इसके बाद भी नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा.

मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक योजना का जायजा लिया.
मंडी जिले के अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक सागर चंद्र ने शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में बनाए गए ट्रैफिक योजना का जायजा लिया.

जिससे इस सड़का पर किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी और यहां से मेले में आने जाने वाले पैदल राहगीरों को सुविधा होगी. इसके साथ ही शहर के सेरी मंच में भी ट्रायल किया गया. इस दौरान दो से तीन घंटे के लिए सेरी मंच पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया. एएसपी मंडी सागर चंद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में किसी भी वाहन चालक और मेले में आने वाले देवी-देवताओं के साथ उनके देवलुओं को सड़क पर सही सुविधा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

Mआज मंडी शहर में ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया.
आज मंडी शहर में ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया.

कई देवी-देवता को आग्रह पर पुलिस सुरक्षा प्रदान- उन्होंने उम्मीद जताई कि आम जनता के सहयोग से मेले में यातायात की बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी. जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल और अन्य बलों को तैनात कर दिया गया है. सेक्टरों के हिसाब से सभी के ड्यूटी के क्षेत्र भी बांट दिए गए हैं. वहीं, आग्रह पर कुछ देवी-देवताओं को पुलिस सुरक्षा भी पूरे समारोह के दौरान दी गई है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: शनिवार को महाशिवरात्रि के साथ मनाया जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

Last Updated : Feb 16, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.