ETV Bharat / state

Shivaratri Festival 2023: कभी देशभक्ति तरानों पर आंखें नम, कभी हिंदी-पहाड़ी गीतों पर थिरकता रहा मंडी - Shivaratri Festival dedicated to martyrs

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में मंगलवार रात को हल्की बूंदाबांदी होती रही. कभी देशभक्ति के तरानों पर भारत माता की जय के नारे लगते रहे तो कभी पहाड़ी और पंजाबी गीतों पर मंडी देर रात तक थिरकता रहा. (Mandi International Shivaratri Festival 2023)

Shivaratri Festival 2023
Shivaratri Festival 2023
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:47 AM IST

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 की तीसरी शाम शहीदों को समर्पित रही. इस मौके पर कभी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संदेशे आते है..हमें तड़पाते हैं.ने लोगों की आंखों को भिगो दिया तो कभी वंदेमातरम गीत ने 7 डिग्री न्यूनतम तापमान में लोगों में जोश भर दिया. साल 2019 में आई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के उस दृश्य को पूरी शिद्दत से स्टेज पर प्रस्तुत किया, जिसमें पाकिस्तान पर हमला करने से पहले जीतने की जीत और जज्बा वास्तविकता में दिखाई दिया था. इसके अलावा उस किरदार को भी बखूबी निभाया गया,जब एक शहीद का शव घर वापस आता है और मां और पत्नी की आंखों में आंसू..मुंह से चीखें तो निकलती है, लेकिन देश के लिए शहीद होने पर गर्व होने का अहसास उन्हें मजबूती देकर आगे बढ़ने का हौसला देता है.

आंखें नम
आंखें नम

भारत माता के नारों से गूंजा मंडी: ऐतिहासिक सेरी मंच पर जब पूर्व सैनिकों व हिमाचल प्रदेश डिफेंस वूमेन एसोसिएशन की तरफ से यह प्रस्तुतियां दी गई,तब तक पूरा शहर भारत माता के नारों से गूंजता रहा. इस दौरान वीर नारियों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया गया. इस मौके पर शहीद परिवार के परिजनों ने भी हिस्सा लिया.

देशभक्ति का जज्बा
देशभक्ति का जज्बा

हिंदी-पंजाबी और पहाड़ी गीतों का कॉकटेल: हल्की बूंदाबांदी के बीच कभी हिंदी तो कभी पंजाबी और पहाड़ी गीतों ने शहर के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रियलिटी शो फेम अभिजीत श्रीवास्तव ने बॉलीवुड गानों पर मंडी वासियों को नाचने पर मजबूर कर दिया. अभिजीत ने तेरे बिन ना लेंगे इक भी दम..दिल का दरिया, घुंघरू टूट गए.. मैं तेरा बॉयफ्रेंड, इश्के दी चाशनी..सावन में लग गई आग जैसे गीतों पर लोगों का मन मोह लिया.

वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया
वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया

हिमाचली गीतों पर थिरका शहर: इसके पहले सारेगामा फेम ममता भारद्वाज ने भी हिंदी, पहाड़ी व देश भक्ति गाने गाकर खूब समां बांधा. हिमाचली गायक एसी भारद्वाज ने कांची रे कांची.. थाने आगे चाय री दुकान..रंग बदले दो चार..लाल चिडिये..तेरा मेरा प्यार बचपनो रा..आदि गीतों पर हिमाचल की लोक संस्कृति की मजबूती की झलक प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर इस मौके पर डिविजनल कमिश्नर राखिल काहलो बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे. एडीसी मंडी निवेदिता नेगी जिला, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम रितिका जिंदल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023

आज यह होंगे कार्यक्रम: बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वॉइस ऑफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे. 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही और अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.

ये भी पढ़ें International Shivratri Festival: नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगों ने खूब लगाए ठुमके

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 की तीसरी शाम शहीदों को समर्पित रही. इस मौके पर कभी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संदेशे आते है..हमें तड़पाते हैं.ने लोगों की आंखों को भिगो दिया तो कभी वंदेमातरम गीत ने 7 डिग्री न्यूनतम तापमान में लोगों में जोश भर दिया. साल 2019 में आई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के उस दृश्य को पूरी शिद्दत से स्टेज पर प्रस्तुत किया, जिसमें पाकिस्तान पर हमला करने से पहले जीतने की जीत और जज्बा वास्तविकता में दिखाई दिया था. इसके अलावा उस किरदार को भी बखूबी निभाया गया,जब एक शहीद का शव घर वापस आता है और मां और पत्नी की आंखों में आंसू..मुंह से चीखें तो निकलती है, लेकिन देश के लिए शहीद होने पर गर्व होने का अहसास उन्हें मजबूती देकर आगे बढ़ने का हौसला देता है.

आंखें नम
आंखें नम

भारत माता के नारों से गूंजा मंडी: ऐतिहासिक सेरी मंच पर जब पूर्व सैनिकों व हिमाचल प्रदेश डिफेंस वूमेन एसोसिएशन की तरफ से यह प्रस्तुतियां दी गई,तब तक पूरा शहर भारत माता के नारों से गूंजता रहा. इस दौरान वीर नारियों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया गया. इस मौके पर शहीद परिवार के परिजनों ने भी हिस्सा लिया.

देशभक्ति का जज्बा
देशभक्ति का जज्बा

हिंदी-पंजाबी और पहाड़ी गीतों का कॉकटेल: हल्की बूंदाबांदी के बीच कभी हिंदी तो कभी पंजाबी और पहाड़ी गीतों ने शहर के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रियलिटी शो फेम अभिजीत श्रीवास्तव ने बॉलीवुड गानों पर मंडी वासियों को नाचने पर मजबूर कर दिया. अभिजीत ने तेरे बिन ना लेंगे इक भी दम..दिल का दरिया, घुंघरू टूट गए.. मैं तेरा बॉयफ्रेंड, इश्के दी चाशनी..सावन में लग गई आग जैसे गीतों पर लोगों का मन मोह लिया.

वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया
वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया

हिमाचली गीतों पर थिरका शहर: इसके पहले सारेगामा फेम ममता भारद्वाज ने भी हिंदी, पहाड़ी व देश भक्ति गाने गाकर खूब समां बांधा. हिमाचली गायक एसी भारद्वाज ने कांची रे कांची.. थाने आगे चाय री दुकान..रंग बदले दो चार..लाल चिडिये..तेरा मेरा प्यार बचपनो रा..आदि गीतों पर हिमाचल की लोक संस्कृति की मजबूती की झलक प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर इस मौके पर डिविजनल कमिश्नर राखिल काहलो बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे. एडीसी मंडी निवेदिता नेगी जिला, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम रितिका जिंदल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023

आज यह होंगे कार्यक्रम: बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वॉइस ऑफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे. 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही और अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.

ये भी पढ़ें International Shivratri Festival: नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगों ने खूब लगाए ठुमके

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.