मंडी: जोगिंदर नगर उपमंडल की कधार ग्राम पंचायत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सैनिक की ट्रैवल हिस्ट्री के तार पधर से जुड़ रहे हैं. कधार पंचायत के चरीडुघ से कोरोना संक्रमित पाया सैनिक एक एक नौहली के सैनिक के साथ पंजाब के अबोहर से घर लौटा था.
दोनों युवक छुट्टी लेने के बाद पंजाब के अबोहर से टैक्सी के जरिए मंडी पहुंचे थे. मंडी में ये दोनों सैनिक जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय पधर में काम करने वाले कर्मचारी की कार से पधर पहुंचे थे. जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारी एक सैनिक का पिता है.
कार को भी कोई अन्य युवक चला रहा था. एक सैनिक और उसके पिता को पधर में उतारने बाद वह गांव चला गया. बीते गुरुवार को एक सैनिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इजल शक्ति विभाग में कार्यरत सैनिक के पिता ऑफिस जाते रहे हैं. शुक्रवार को सूचना मिलते ही पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है और पूरे परिवार के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
साथ ही एसपी मंडी ने इस बारे में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता को सूचना दे दी है, जिसके बाद पूरा महकमा हरकत में आ गया है. पूरे कार्यलय को सेनिटाइज करने बाद कम ही कर्मचारी कार्यालय बुलाए जा रहे हैं, जबकि अन्य लोगों और ठेकेदारों के कार्यलय में आने पर रोक लगा दी गई है. कार्यलय के बाहर इश्तिहार लगावकर एक्सईएन और एसडीओ के व्हाट्सअप नंबर दर्शाए गए हैं.
मामले की भनक लगते ही पधर बाजार में भी लोगों की आवाजाही में कमी आई है. हर दुकान और चौराहे में इसी की चर्चा चली हुई है. वहीं, कर्मचारी के गांव बयूंह में भी खौफ बना हुआ है. ऐसे में सबकी नजरें सैंपल की रिपोर्ट आने पर टिकी हुई हैं.
अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल पधर राजेश शर्मा ने बताया कि कर्मचारी पहली जून से लगातार ड्यूटी पर आ रहा था. कोरोना सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर