मंडीः पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं, छोटी काशी मंडी में जिला भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भी मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष पर त्रिमुखी भोलेनाथ मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई.
सीएम जयराम ठाकुर का जन्म दिवस को सेवा के रूप में मनाया
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया और लंबी आयु की कामना की. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने जिला भाजपा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर यज्ञ का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्म दिवस को सेवा के रूप में मनाया है. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से मंडल स्तर पर फल वितरण और सफाई अभियान का भी आयोजन किया गया.
बता दें कि जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिला के तांदी में पिता जेठू राम ठाकुर, माता बिक्रमू देवी के घर हुआ. उनका बचपन गरीबी में बीता. परिवार में 3 भाई और 2 बहनें थी पिता खेती-बाड़ी और राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. जयराम ठाकुर ने प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई कुराणी स्कूल से की. वहीं, उच्च शिक्षा बगस्याड पाठशाला से प्राप्त की. जयराम ठाकुर ने अपना सियासी सफर मंडी वल्लभ कॉलेज से छात्र राजनीति से शुरू किया. 1998 में सराज से अपना पहला चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. सराज विधानसभा क्षेत्र से 5 बार लगातार जीत हासिल कर 27 दिसंबर 2017 को प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
ये भी पढ़ेंः- छात्रों ने सीएम जयराम को जन्मदिन की दी बधाई, बोले: अब स्कूल खोल दो सर