ETV Bharat / state

कर्फ्यू: मंडी में प्रशासन की ओर से असहायों को दी जा रही है राशन किट - District Disaster Management Center

जिला प्रशासन मंडी की ओर से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन की किट वितरित की जा रही हैं. राशन की एक किट में लोगों को 5 किलो चावल व आटा, 2 किलो दाल, रिफाइंड तेल का एक लीटर पैक, एक किलो नमक और 100-100 ग्राम हल्दी व मिर्ची पाउडर दिया जा रहा है.

istrict administration mandi
मंडी में प्रशासन ने असहायों को बांटीं राशन किट.
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 1:35 PM IST

मंडी: जिला प्रशासन मंडी ने असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है. जिले में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन की किट वितरित की जा रही हैं. एक किट में औसतन एक परिवार के 4 लोगों के लिए हफ्ते-दस दिन का राशन है.


अतिरिक्त उपायुक्त मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले का प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित कर रहा है कि कर्फ्यू के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों का पता लगाया गया है, जिन्हें सहायता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2 हजार रुपये के राशन के 2 हजार किट बनाई हैं, जिसमें से एक हजार किट लोगों को बांटी जा चुकी हैं. इन्हें अधिकारियों व स्वयंसेवियों की मदद से वितरित किया गया है.

istrict administration mandi
जिला प्रशासन मंडी की ओर से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन.
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राशन की एक किट में लोगों को 5 किलो चावल, आटा, 2 किलो दाल, रिफाइंड तेल का एक लीटर पैक, एक किलो नमक और 100-100 ग्राम हल्दी और मिर्ची पाउडर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भोजन सामग्री के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति, परिवार स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. लोग उपायुक्त कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 9805970400 पर संदेश भेज सकते हैं. इसके साथ ही जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 या 1905-226201,202,203 और 204 पर भी संपर्क कर सकते है.अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस काम में प्रशासन को मंडी के दानी सज्जनों का बहुत सहयोग मिल रहा है. उन्होंने इसके लिए सभी दानवीरों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस काम में अगर कोई सहयोग करना चाहता हो तो वह रेडक्रॉस सोसायटी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकता है. कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा मंडी, खाता नंबर 3377000104129588, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा स्कूल बाजार मंडी, हिमाचल प्रदेश के नाम से सहायता राशि ऑन लाइन जमा करवा सकता है.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी

मंडी: जिला प्रशासन मंडी ने असहाय लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है. जिले में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन की किट वितरित की जा रही हैं. एक किट में औसतन एक परिवार के 4 लोगों के लिए हफ्ते-दस दिन का राशन है.


अतिरिक्त उपायुक्त मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले का प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित कर रहा है कि कर्फ्यू के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों का पता लगाया गया है, जिन्हें सहायता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2 हजार रुपये के राशन के 2 हजार किट बनाई हैं, जिसमें से एक हजार किट लोगों को बांटी जा चुकी हैं. इन्हें अधिकारियों व स्वयंसेवियों की मदद से वितरित किया गया है.

istrict administration mandi
जिला प्रशासन मंडी की ओर से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन.
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राशन की एक किट में लोगों को 5 किलो चावल, आटा, 2 किलो दाल, रिफाइंड तेल का एक लीटर पैक, एक किलो नमक और 100-100 ग्राम हल्दी और मिर्ची पाउडर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भोजन सामग्री के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति, परिवार स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. लोग उपायुक्त कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 9805970400 पर संदेश भेज सकते हैं. इसके साथ ही जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 या 1905-226201,202,203 और 204 पर भी संपर्क कर सकते है.अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस काम में प्रशासन को मंडी के दानी सज्जनों का बहुत सहयोग मिल रहा है. उन्होंने इसके लिए सभी दानवीरों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस काम में अगर कोई सहयोग करना चाहता हो तो वह रेडक्रॉस सोसायटी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकता है. कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा मंडी, खाता नंबर 3377000104129588, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा स्कूल बाजार मंडी, हिमाचल प्रदेश के नाम से सहायता राशि ऑन लाइन जमा करवा सकता है.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी

Last Updated : Mar 29, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.