मंडी: मंडी जिले में भारी बरसात के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते यहां अक्सर यातायात बाधित रहता है और हादसों का खतरा भी बना रहता है. ताजा मामले में 6 मील के पास एनएच पर अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए. जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए.
पत्थरों की चपेट में आया दंपति: हादसा गुरुवार देर शाम करीब सवा 6 बजे हुआ. दोनों घायलों का इलाज जोनल अस्पताल मंडी में करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बल्ह घाटी के ब्यारटा गांव के निवासी चिंत राम और उनकी पत्नी माया देवी नगवाईं से अपने रिश्तेदारों के घर से वापस आ रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक पर सवार होकर 6 मील के पास पहुंचे, अचानक पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई और कुछ पत्थर दंपति पर भी आ गिरे. हादसे में दोनों घायल हो गए. माया देवी को टांगों, बाजू और चेहरे पर चोट आई है, जबकि चिंत राम को टांग पर चोट लगी है.
घायल ने लगाई सरकार से गुहार: हादसे के बाद दंपति को तुरंत 108 एंबुलेंस से जोनल अस्पताल लाया गया. जहां पर दोनों का इलाज किया गया. वहीं, इस हादसे के बाद एनएच पर कुछ समय के लिए वाहनों की पहिए थम गए और ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया. हालांकि कुछ समय बाद ही हाईवे को बहाल भी कर दिया गया. घायल चिंत राम ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि हाईवे को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाए, ताकि फिर कभी किसी के साथ यहां पर कोई हादसा न हो.
हादसों का केंद्र बनता जा रहा 6 मील: गौरतलब है कि मंडी जिले में भारी बारिश के बाद से ही 6 मील के पास हाईवे पर लैंडस्लाइड हो रहा है. बरसात के सीजन के दौरान कई दिनों तक यह सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा. हालांकि एनएचएआई द्वारा हाईवे को बहाल कर दिया गया है, लेकिन पहाड़ी से पत्थर गिरने बंद नहीं हुए हैं. जिससे यहां हमेशा कोई न कोई हादसा होने का खतरा बना ही रहता है. बीते महीने भी यहां एक कार लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. चलती कार पर पत्थर गिरने से एक मासूम और उसकी मां की मौत हो गई थी. ऐसे में यहां पर सफर करना बेहद जोखिम भरा काम है.
ये भी पढे़ं: Chandigarh-Manali National Highway पर 6 मील में पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, 6 साल के बच्चे की मौत
ये भी पढे़ं: Mandi News: अभी ठंडी भी नहीं हुई थी लाडले की चिता की राख, इतने में आ गई पत्नी की मौत की खबर, काल बना 6 मील