मंडी: सरकाघाट उपमंडल के तहत बैहना गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 11.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी कि बैहना में मलकीयत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने घर में चिट्टा छुपाया हुआ है. इस पर पुलिस ने आरोपी के घर में रेड करके उससे 11.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया और उसे मौके से हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चंडीगढ़ में किसी होटल में काम करता है और हाल ही में वे घर आया हुआ था.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं-बरसात की दस्तक से ही दरकने लगे हिमाचल के पहाड़, NH-5 पर भूस्खलन की चपेट में आई निजी बस