मंडी/सुंदरनगर: सुंदरनगर थाना पुलिस ने पुंघ बेरियर में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 165 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर थाना पुलिस टीम ने बुधवार को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर में रूटीन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान मनाली से यमुनानगर जा रही हरियाणा रोडवेज बस नंबर एचआर-58-बी-9181 को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. पुलिस के देख बस में बैठा एक व्यक्ति घबराने लगा. जिसके बाद तलाशी लेने पर उससे 165 ग्राम चरस बरामद हुई.
ये भी पढ़ें-सुजानपुर में 11वीं कक्षा का छात्र घर से गायब, तलाश में जुटी पुलिस
व्यक्ति की पहचान आदेश पुरी (46) पुत्र राम चंद्र मैहरा निवासी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश