सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नगर परिषद के वार्ड नंबर-2 बनेड में विद्युत शिकायत कक्ष के समीप हाई वोल्टेज बिजली की तारें घर की छत के उपर लटकी हुई हैं जो हादसे को न्योता दे रही हैं.
स्थानीय निवासी आकिब खान ने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली की नंगी तारें घरों के छत से गुजर कर जा रहीं हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है. आकिब खान ने कहा कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण बुजुर्ग और बच्चों का छतों पर जाने से रोकना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से तारों को बदलने के लिए कोई विकल्प नहीं खोजा गया है.
स्थानीय लोगों ने विभाग से तारों की दिशा बदलने के लिए अलग से खंबा लगाए जाने की मांग की है. इसके अलावा अगर विभाग तारों की जगह केबल का प्रयोग करे तब भी इस समस्या हल निकाला जा सकता है.