मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने जनससमयाएं सुनी व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमीरपुर-धर्मपुर-कोटली-मंडी हाईवे के लिए एनएचआई के माध्यम से 1300 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिन लोगों की जमीन व घर इस सड़क के निर्माण में आ रहे हैं. उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र मे पानी की भी कोई किल्लत नहीं रहेगी. 112 करोड़ रुपये की हारसीपतन-संधोल-टीहरा-बरच्छबाड़ पेयजल योजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में पुरानी पेयजल योजनाओं के सुधार के लिए काम किया जाएगा. साल 2000 से पहले निर्मित पेयजल योजनाओं के जीर्णोद्धार पर एशियन विकास बैंक के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. बागवानों की सुविधा के लिए कोल्ड स्टोर व विपणन की व्यवस्था भी सरकार की ओर से दी जाएगी.