करसोगः एक एमए पास युवा ने प्रदेश भर के बेरोजगारों को घर बैठे ही खेती से ही एक अच्छे खासे रोजगार की राह दिखाई है. करसोग के गड़ा माहूं गांव के निवासी एमए पास नौजवान पूरनचंद ने नौकरी के पीछे न भागकर खेतीबाड़ी के पेशे को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और आज घर बैठे लाखों कमा रहा हैं.
युवा किसान पूरनचंद ने बताया कि शुरूआती दिनों में मौसम से जुड़ी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद इस तरह की विपरीत परिस्थितियों से भी पार पा कर अब हर साल किसानी को ही लाखों की आमदनी का जरिया बना लिया है.
यही नहीं गांव के कई अन्य युवा भी इस नौजवान से प्रेरणा लेकर खेतीबाड़ी करने लगे हैं. पूर्ण चंद अब खेतों में सब्जियों की पैदावार शुरू कर आज खेती के पेशे में अपने इलाके का एक बड़ा नाम हासिल कर चुके हैं. पूर्ण चंद चाइना केबिज सहित बीन और मटर की पैदावार करते हैं. इन्ही सब्जियों से घर बैठे सालभर में अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
युवा किसान पूरनचंद ने बताया कि इलाके में खेती करना सिर्फ बारिश के पानी पर ही निर्भर है. मौसम की परेशानी से पार पाने के लिए उसने पिछले ही साल मनरेगा में 90 हजार का टेंक तैयार किया और उसी साल सीजन में घर के आगे एक छोटे से खेत में चाइना केबिज गोभी की खेती की.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर जनरल पोस्ट ऑफिस शिमला
अब सिंचाई के लिए पानी की सुविधा होने से पहले ही सीजन में इस खेत में 1 लाख 30 हजार की गोभी (चाइना केबिज ) बेच दी. साथ ही रबी के इस सीजन में भी पूरनचंद ने मटर की बिजाई की है और अंदाजा लगाया है कि 50 से 60 हजार के मटर इस छोटे से खेत में तैयार हो जाएंगे. यही नहीं इस बार गर्मियों के सीजन में अब उन्होंने चार से पांच खेतों में चाइना केबिज (गोभी) लगाने का लक्ष्य रखा है.