अयोध्या(उत्तर प्रदेश): श्रीराम जन्म भूमि के पवित्र रज(माटी) से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदर नगर में सुकेत सर्व देवता कमेटी और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा. अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर जहां एक ओर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के लिए लगातार चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं देश के विभिन्न प्रांतों में श्रीराम भक्तों में अयोध्या दर्शन और यहां रामलला की जन्मभूमि के पवित्र रज को माथे पर लगाने की भी आस जगी है.
अयोध्या की पवित्र रज से बनेगी मूर्ति
हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद स्थित सुंदर नगर में स्थानीय श्रीराम भक्तों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का निर्माण कराकर भक्तों के दर्शनार्थ स्थापित किया जा रहा है. मूर्ति निर्माण में अयोध्या से श्रीराम जन्म भूमि की पवित्र रज प्रयोग में लाई जाएगी.
श्रीराम जन्म भूमि के पुजारी ने दी पवित्र मिट्टी
हिमांचल प्रदेश में निर्माण होने जा रही प्रतिमा के लिए मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि के पुजारी संतोष तिवारी ने विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि का पवित्र रज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समर्पित किया. पवित्र रज प्राप्त करने के बाद शरद शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्म भूमि क्रीड़ा भूमि और लीला भूमि से जा रहा या पवित्र रज हिमाचल प्रदेश में मंडी स्थित सुंदर धाम को भी पवित्र और अलौकिक बनाएगा. भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने वाले भक्तों को श्रीराम के भव्य मूर्ति का दर्शन प्राप्त होगा. वहीं उस मूर्ति में अयोध्या की धरती से इस पवित्र रज का प्रयोग सुंदरनगर को भी अयोध्या मय करेगी.
ये भी पढ़ें: मंडी में अपनी ही बेवकूफी से पकड़े गए एटीएम ठग, लोगों को लगा चुके हैं लाखों का चूना
करोड़ों भक्तों के संकल्प की सिद्धि है राम मंदिर
शरद शर्मा ने कहा अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण देश के करोड़ों भक्तों के संकल्प की सिद्धि है. जिन भक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर अपनी आहुति तक दे दी. उनके पवित्र स्वप्न का साकार स्वरूप है. आज देश राम-राज्य की ओर बढ़ रहा है. ऐसे मे हम सभी सहयोगी बन सकते हैं. भगवान राम जन-जन के हैं और उनके पद कमलों से पवित्र हुई यह रज भगवान भोलेनाथ और माता जगजननी के प्रिय भक्तों को आत्मीय सुख प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में निकलेगी स्वर्णिम रथ यात्रा, CM बोले: 50 वर्षों की उपलब्धियों पर डाला जाएगा प्रकाश