मंडी: जोनल अस्पताल मंडी (Mandi Zonal Hospital ) में उमड़ रही मरीजों और अन्य लोगों की भीड़ चिंता बढ़ाने वाली है. कोरोना संकट के इस मुश्किल दौर में लोग खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अस्पताल में पर्ची काउंटर पर कतारों में जुटे लोगों को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं है. ओपीडी के बाहर भी मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी हुई है.
पर्ची काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें
जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉक्टर धर्म सिंह ठाकुर का कहना है कि सोमवार का दिन होने के कारण ओपीडी और पर्ची काउंटर में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. उन्होंने कहा कि पर्ची काउंटर पर एक ही कर्मचारी की नियुक्ति की गई है.
इस कारण भी पर्ची काउंटर के बाहर लोगों की भीड़ लग रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए पर्ची काउंटर पर एक अन्य कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज (Sri Lal Bahadur Shastri Medical College) में 28 जून यानी सोमवार से ओपीडी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू से वापिस हरियाणा लौटे CM खट्टर, अटल टनल और रोहतांग दर्रे का किया दौरा
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, वैक्सीनेशन सेंटर्स की गलत जानकारी के कारण परेशान हो रहे लोग