करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में रविवार को जहां आम लोगों सहित अन्य बहुत से कारोबारियों ने जनता कर्फ्यू को अपना पूरा समर्थन दिया, वहीं इलाके के शराब कारोबारियों ने सरकार और प्रशासन की अपील को सिरे से नकार कर अपनी दुकाने खुली रखी.
बता दें कि जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को करसोग और सनारली में शराब के ठेके खुले नजर आए. हालांकि इन ठेकों में शराब खरीदने के लिए कोई भी ग्राहक नहीं आया. वहीं करसोग सहित चुराग, पांगणा, तत्तापानी में जनता कर्फ्यू के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहे.
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए लोग अपने घरों में से बाहर नहीं निकले. करसोग में आज तक किसी भी तरह के बंद को कभी इतना समर्थन मिलते हुए नहीं देखा गया.
गौर रहे कि देश में कोरोना के पॉजीटिव मामलों के आंकड़ों में हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. ऐसे में लोगों को सुबह 7 से शाम 9 बजे तक घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया था. ताकि लोगों एक दूसरे संपर्क में न आ सके. मोदी की इस अपील का आम लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं का अभिनंदन, लोगों ने बजाई थालियां और घंटी