सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर की निहरी तहसील में आदमखोर तेंदुए ने दिनदहाड़े दो लागों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में एक पुरूष और एक महिला बुरी तरह घायल हुए हैं. बता दें कि इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के गांव कमांद में स्थित वन विभाग रेस्ट हाउस के समीप दिनदहाड़े आदमखोर तेंदुए के द्वारा किरपा राम पुत्र बंगाली राम निवासी गांव टिकराधार (दोघरा) तहसील निहरी जिला मंडी और बती देवी पत्नी चेत राम पर एक घंटे के अंदर हमला कर दिया. हमले में घायल किरपा राम को मंडी अस्पताल और महिला कंमाद में उपचाराधीन हैं. हैरानी की बात यह है कि आदमखोर तेंदुए के द्वारा इन दोनों घटनाओं को एक घंटे के बीच अंजाम दिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुभाष पराशर ने कहा कि डीपीएफ कंमाद के अंतर्गत वन विभाग के रेस्ट हाउस के समीप दो गांववासियों पर एक तेंदुए ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
ये भी पढ़ें-लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक