सरकाघाट: लता ठाकुर को महिला प्रदेश कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने उन्हें नियुक्ति पत्र भेज कर तुरंत संगठन को मजबूत करने की कवायद में शामिल होने के आदेश जारी किए हैं. लता ठाकुर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती हैं और धनालग पंचायत की निवासी हैं.
2 बार जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं लता ठाकुर
इससे पहले लता ठाकुर जिला कांग्रेस में महामंत्री के पद पर आसीन होने के साथ-साथ 2 बार जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं. उनके कार्यों को देखते हुए महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने इस पद पर उनकी नियुक्ति की है. कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति की सराहना की है.
कांग्रेस हाई कमान का जताया आभार
लता ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस हाई कमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है वह उसको बखूबी निभाएंगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व एमपी प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल और समस्त प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया है.
संगठन की मजबूती के लिए करेंगे काम
लता ठाकुर ने कहा कि वह संगठन के विश्वास को बनाए रखेंगी और पूरी ताकत से संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे. बता दें कि हिमाचल में पंचायत की अधिसूचना जारी हो गई है. ऐसे में पंचायती राज में कांग्रेस की विचारधारा के जन प्रतिनिधियों को लाने में पार्टी के उच्च पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- जून तक पूरा होगा धर्मशाला रोप-वे का काम, जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा