मंडी: मॉनसून आने से पहले लारजी पन विद्युत परियोजना विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ताकि बरसात के मौसम में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसी कड़ी में लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी (प्री मॉनसून फ्लशिंग) के लिए 28 जून को सुबह 6 बजे से 29 जून को सुबह 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जाएंगे, जिस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने किसी को भी नदी किनारे न जाने की हिदायत दी है.
एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि प्री मॉनसून फ्लशिंग के लिये निर्धारित तिथि वाले दिन 24 घंटे के लिए लारजी बांध के सभी गेट खोले जाएंगे. श्रवण मांटा ने लोगों से अपील की कि इस दौरान ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए नदी के किनारे न जाएं.
फ्लशिंग काम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने लारजी पन विद्युत परियोजना प्रबंधन को भी निर्देश दिए कि वे सभी सुरक्षा एहतियातों का पूरा पालन करें और इस दौरान लोगों को विभिन्न प्रचार के माध्यमों से ब्यास नदी के समीप न जाने बारे सचेत करें.
ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी बढ़ाएगी आयुर्वेदिक खिचड़ी, CSIR-IHBT पालमपुर ने विकसित की स्वदेशी तकनीक