ETV Bharat / state

मंडी में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन, कई सड़कें बंद - मंडी में भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंडी जिला में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और पहाड़ से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है. मंडी से समरहन, मंडी से कोटली वाया वीर, मंडी से डलवानी, मंडी से जोगिंदर नगर रोड भारी बारिश से हुए भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गए हैं.

land slide in mandi
land slide in mandi
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:08 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और पहाड़ से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है.

मंडी कोटली संपर्क मार्ग पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है. जिससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर मौजूद है, लेकिन लगातार जारी बारिश से सड़क बहाल करने में देरी हो रही है. मंडी से समरहन, मंडी से कोटली वाया वीर, मंडी से डलवानी, मंडी से जोगिंदर नगर रोड भारी बारिश से हुए भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गए हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विभाग को सड़क मार्ग बहाल करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने की भी अपील की है. यदि किसी जगह पर प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बनती है, टोल फ्री नंबर 1077 डायल कर प्रशासन को सूचित करें, प्रशासन द्वारा लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी.

पढ़ें: चाय-कॉफी की खुशबू से महकेगा कुटलैहड़, टी-बोर्ड को कृषि मंत्री ने ये दिया निर्देश

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और पहाड़ से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है.

मंडी कोटली संपर्क मार्ग पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है. जिससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर मौजूद है, लेकिन लगातार जारी बारिश से सड़क बहाल करने में देरी हो रही है. मंडी से समरहन, मंडी से कोटली वाया वीर, मंडी से डलवानी, मंडी से जोगिंदर नगर रोड भारी बारिश से हुए भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गए हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विभाग को सड़क मार्ग बहाल करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से बिना किसी कारण घर से बाहर निकलने की भी अपील की है. यदि किसी जगह पर प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बनती है, टोल फ्री नंबर 1077 डायल कर प्रशासन को सूचित करें, प्रशासन द्वारा लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी.

पढ़ें: चाय-कॉफी की खुशबू से महकेगा कुटलैहड़, टी-बोर्ड को कृषि मंत्री ने ये दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.