ETV Bharat / state

मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्खलन, मलबे की चपेट में आने से 2 महिलाएं घायल - Regional Hospital Mandi

धारठा-मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य करते समय अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दो महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई. बाली चौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्‍खलन, मलबे की चपेट में आई दो महिलाएं
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 5:57 PM IST

मंडी: बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत खणी में मनरेगा कार्य के दौरान भूस्खलन होने से दो महिलाएं घायल हो गई. महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद कर बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्‍पताल मंडी भेजा गया.

स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच तेज राम ने बताया कि महिलाएं जब धारठा-मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य कर रही थी तो अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दोनों महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई.

Landslide
मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्‍खलन, मलबे की चपेट में आई दो महिलाएं

बता दें कि एक महिला मलबे में बुरी तरह से फंस गई थी, जिसे मजदूरों ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला. घायल अवस्था में अन्य मजदूरों ने दोनों महिलाओं को सीएचसी बालीचौकी पहुंचाया. बाली चौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

महिलाओं के इलाज के लिए ग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सन्तराम ने सम्बंधित विभाग से राहत राशि की मांग की है.

विकास खंड अधिकारी बाली चौकी चेत राम ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पंचायत सचिव को पूरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए हैं. प्रभावित मजदूरों की मनरेगा एक्ट के तहत हर सम्भव सहायता की जाएगी.

ये भी पढ़े: रिकांगपिओ में ABVP का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

मंडी: बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत खणी में मनरेगा कार्य के दौरान भूस्खलन होने से दो महिलाएं घायल हो गई. महिलाओं को कड़ी मशक्कत के बाद कर बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्‍पताल मंडी भेजा गया.

स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच तेज राम ने बताया कि महिलाएं जब धारठा-मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य कर रही थी तो अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दोनों महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई.

Landslide
मनरेगा कार्य के दौरान हुआ भूस्‍खलन, मलबे की चपेट में आई दो महिलाएं

बता दें कि एक महिला मलबे में बुरी तरह से फंस गई थी, जिसे मजदूरों ने काफी मशक्कत कर बाहर निकाला. घायल अवस्था में अन्य मजदूरों ने दोनों महिलाओं को सीएचसी बालीचौकी पहुंचाया. बाली चौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

महिलाओं के इलाज के लिए ग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सन्तराम ने सम्बंधित विभाग से राहत राशि की मांग की है.

विकास खंड अधिकारी बाली चौकी चेत राम ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पंचायत सचिव को पूरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए हैं. प्रभावित मजदूरों की मनरेगा एक्ट के तहत हर सम्भव सहायता की जाएगी.

ये भी पढ़े: रिकांगपिओ में ABVP का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

Intro:मंडी। बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत खणी में मनरेगा कार्य के दौरान भूस्खलन होने से दो महिलाएं घायल हो गई। भूस्‍खलन होने के कारण दोनों महिलाएं मलबे की चपेट में आ गई। जिन्‍हें कड़ी मशक्‍क्‍त कर निकाला गया। दोनों को क्षेत्रीय अस्‍पताल मंडी रेफर किया गया है।
Body:स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच तेज राम ने बताया कि उक्त महिलाएं जब धारठा - मलोरधार रास्ते के निर्माण का कार्य कर रही थी तो अचानक साथ लगती जमीन धंस गई और दोनों महिलाएं मलबे की चपेट के आ गई। एक महिला मलबे में बुरी तरह से सर तक फंस गई। जिसे मनरेगा कार्य मे कार्यरत मजदूरों ने काफी मशक्त से निकाला। घायल अवस्था मे अन्य मजदूरों ने मीना देवी पत्नी नेत्र सिंह और सैमी देवी पत्नी लुहारू राम निवासी मलोरधार को मलबे से निकाल और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बालीचौकी पंहुंचाया। बालीचौकी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ले लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, मनरेगा कार्य के दौरान प्रभावित महिलाओं के इलाज को लेकर ग्रामीण किसान कामगार संगठन के अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सन्तराम ने सम्बंधित विभाग से तुरंत राहत राशि की मांग की है। उन्होंने कार्यस्थल पर फर्स्ट एड बॉक्स तुरन्त दिए जाने की भी मांग की। विकास खंड अधिकारी बालीचौकी चेत राम ने कहा कि उन्होंने इस बारे पंचायत सचिव को पूरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए हैं। प्रभावित मजदूरों की मनरेगा एक्ट के तहत हर सम्भव सहायता की जाएगी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.