कुल्लू: हिमाचल में नशे का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आ रही है. हेरोइन जैसे नशीले पदार्श बाहरी प्रदेशों से हिमाचल पहुंचाए जा रहे हैं.
नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया है. पुलिस कई जगहों पर नाकेबंदी कर रही है. ऐसे ही एक नाके पर कुल्लू पुलिस ने बंदरोल में वन विभाग के पार्क के सामने लगाए गए नाके के दौरान हेरोइन के साथ हरियाणा के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बंदरोल में वन विभाग के पार्क के सामने सड़क पर नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की कार एचआर 69सी-7680 में दो व्यक्ति बैठे थे. पुलिस ने तलाशी के लिए कार को रोका. पुलिस को सामने देख अंदर बैठे दोनों युवक घबरा गए. इस पर पुलिस को शक हुआ और कार तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों से 20.65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. इतनी मात्रा में हेरोइन कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जाचं की जा रही है.