ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष और PCC चीफ का BJP पर 'तीखा' हमला, बोले- भाजपा को न बताना कांग्रेस ने क्या किया - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

मंडी में युवा कांग्रेस के प्रदेश सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा सरकारों पर जमकर निशाने साधे. कांग्रेस सम्मेलन के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तस्वीर पर फूल मालाएं डाल कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

मंडी में कांग्रेस सम्मेलन
मंडी में कांग्रेस सम्मेलन
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:53 PM IST

मंडी: भाजपा को कोई भी कांग्रेसी न बताए कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या-क्या काम किए हैं क्योंकि ऐसा करने पर भाजपा की सरकारें कांग्रेस द्वारा स्थापित व्यापारों को बेचने का काम करने में लगी हुई है. यह तंज हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को मंडी में आयोजित युवा कांग्रेस के प्रदेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा की सरकारों पर कसा. उन्होंने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि अभी भी लगभग एक वर्ष का समय उनकी सरकार का है. इसमें उन्हें कुछ कार्य कर लेने चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में यात्राएं वाले निकले हैं जो कि कांग्रेस नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अभी भी समय है नहीं तो आने वाले समय में जयराम होने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा में बंटवारे की बड़ी बुनियाद रखी जा चुकी है. जिसका सारा फायदा कांग्रेस को मिलने वाला है.

वीडियो.

वहीं, इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सम्मेलन में उपस्थित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी लोकसभा चुनावों में प्रतिभा सिंह सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी के तौर पर सामने आ रही हैं. इस जनभावना को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर महंगाई पर लगाम न लगाने, प्रदेश में माफिया की सक्रियता, बेरोजगारी, खराब सड़क व्यवस्था आदि अनियमितताओं का अरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों में हर प्रकार से धन-बल लगाने का प्रयास करेगी, लेकिन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए एकजुटता से कार्य किया जाएगा.

पूर्व PM राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि  देते हुए कांग्रेस नेता
पूर्व PM राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता


इससे पूर्व सभी गणमान्य लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तस्वीर पर फूल मालाएं डाल कर उन्हे श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव कृष्ण अलवारू, प्रभारी संजय दत्त, लाली, दमन, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर व प्रदेश भर से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मंडी में कांग्रेस सम्मेलन
मंडी में कांग्रेस सम्मेलन

ये भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा: अनुराग ठाकुर ने देश में खेल ढांचे को विकसित करने को लेकर दिया बड़ा बयान

मंडी: भाजपा को कोई भी कांग्रेसी न बताए कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या-क्या काम किए हैं क्योंकि ऐसा करने पर भाजपा की सरकारें कांग्रेस द्वारा स्थापित व्यापारों को बेचने का काम करने में लगी हुई है. यह तंज हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को मंडी में आयोजित युवा कांग्रेस के प्रदेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा की सरकारों पर कसा. उन्होंने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि अभी भी लगभग एक वर्ष का समय उनकी सरकार का है. इसमें उन्हें कुछ कार्य कर लेने चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में यात्राएं वाले निकले हैं जो कि कांग्रेस नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अभी भी समय है नहीं तो आने वाले समय में जयराम होने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा में बंटवारे की बड़ी बुनियाद रखी जा चुकी है. जिसका सारा फायदा कांग्रेस को मिलने वाला है.

वीडियो.

वहीं, इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सम्मेलन में उपस्थित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी लोकसभा चुनावों में प्रतिभा सिंह सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी के तौर पर सामने आ रही हैं. इस जनभावना को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर महंगाई पर लगाम न लगाने, प्रदेश में माफिया की सक्रियता, बेरोजगारी, खराब सड़क व्यवस्था आदि अनियमितताओं का अरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों में हर प्रकार से धन-बल लगाने का प्रयास करेगी, लेकिन प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए एकजुटता से कार्य किया जाएगा.

पूर्व PM राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि  देते हुए कांग्रेस नेता
पूर्व PM राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता


इससे पूर्व सभी गणमान्य लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तस्वीर पर फूल मालाएं डाल कर उन्हे श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव कृष्ण अलवारू, प्रभारी संजय दत्त, लाली, दमन, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर व प्रदेश भर से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मंडी में कांग्रेस सम्मेलन
मंडी में कांग्रेस सम्मेलन

ये भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा: अनुराग ठाकुर ने देश में खेल ढांचे को विकसित करने को लेकर दिया बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.