ETV Bharat / state

किरतपुर-मनाली फोरलेन: निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के नुकसान की भरपाई करेंगी इंश्योरेंस कंपनियां - हिमाचल आपदा

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance: मंडी जिले में बरसात में आई आपदा के कारण बड़े स्तर पर नेशनल हाईवे को नुकसान पहुंचा था. खासकर निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन बारिश के चलते कई जगहों से क्षतिग्रस्त हुआ है. ऐसे में निर्माणाधीन हिस्सों में हुए नुकसान की भरपाई अब इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा की जाएगी.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 4:50 PM IST

निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के नुकसान की भरपाई करेंगी इंश्योरेंस कंपनियां

मंडी: हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत जिन स्थानों पर बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनियां करेंगी. यह भरपाई सिर्फ उन्हीं स्थानों पर हुए नुकसान की होगी, जहां पर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हुआ है और निर्माण कार्य चल रहा है. जहां पर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका था और वहां पर जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई एनएचएआई खुद कर रहा है.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त फोरलेन

प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले इंश्योरेंस जरूरी: एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि कंपनी को प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले उसकी इंश्योरेंस करवाना जरूरी होती है. इसलिए जब तक प्रोजेक्ट बनकर तैयार नहीं हो जाता और उस दौरान आपदा के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई का जिम्मा इंश्योरेंस करने वाली कंपनी का बनता है. जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां-वहां पर संबंधित कंपनियों ने इंश्योरेंस कंपनियों को सूचित करके नुकसान के आकलन का कार्य शुरू करवा दिया है.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
भारी बारिश के बाद टूटा था किरतपुर-मनाली फोरलेन का हिस्सा

टकोली-कुल्लू सेक्शन तक करोड़ों का नुकसान: वरुण चारी ने बताया कि मंडी जिले में फोरलेन प्रोजेक्ट का अधिकतर भाग अभी निर्माणाधीन ही है. इसलिए यहां पर जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा की जाएगी. चारी ने बताया कि टकोली से लेकर कुल्लू सेक्शन तक का भाग बनकर तैयार हो गया था और उसके बाद वहां पर नुकसान हुआ है. यह नुकसान 100 करोड़ आंका गया है. दोबारा से इसका आकलन करवाया जा रहा है.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
ब्यास नदी में बाढ़ के बाद फोरलेन को पहुंचा भारी नुकसान

दो कंपनियों के जिम्मे निर्माण कार्य: गौरतलब है कि मंडी जिले में जहां पर प्रोजेक्ट को ज्यादा नुकसान हुआ है वो मंडी से लेकर टकोली तक का भाग है. इसमें मुख्य रूप से दो कंपनियां काम कर रही हैं. जिसमें पहला कार्य नागचला से लेकर पंडोह तक केएमसी कंपनी कर रही है. जबकि पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट का कार्य शाहपुरजी-पलोनजी और एफकॉन्स कर रही हैं. पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट में टनलों के माध्यम से ही सारा फोरलेन जा रहा है और यहीं पर ही सबसे ज्यादा नुकसान भी हुआ है. यह प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है और आपदा के कारण अभी इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में लंबा समय लग सकता है.

ये भी पढे़ं: बरसात के कहर का असर, आखिर क्यों सामने दिख रहे NH के लिए करनी पड़ रही 50 KM की दूरी तय, जानें वजह

निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के नुकसान की भरपाई करेंगी इंश्योरेंस कंपनियां

मंडी: हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत जिन स्थानों पर बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनियां करेंगी. यह भरपाई सिर्फ उन्हीं स्थानों पर हुए नुकसान की होगी, जहां पर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हुआ है और निर्माण कार्य चल रहा है. जहां पर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका था और वहां पर जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई एनएचएआई खुद कर रहा है.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त फोरलेन

प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले इंश्योरेंस जरूरी: एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि कंपनी को प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले उसकी इंश्योरेंस करवाना जरूरी होती है. इसलिए जब तक प्रोजेक्ट बनकर तैयार नहीं हो जाता और उस दौरान आपदा के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई का जिम्मा इंश्योरेंस करने वाली कंपनी का बनता है. जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां-वहां पर संबंधित कंपनियों ने इंश्योरेंस कंपनियों को सूचित करके नुकसान के आकलन का कार्य शुरू करवा दिया है.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
भारी बारिश के बाद टूटा था किरतपुर-मनाली फोरलेन का हिस्सा

टकोली-कुल्लू सेक्शन तक करोड़ों का नुकसान: वरुण चारी ने बताया कि मंडी जिले में फोरलेन प्रोजेक्ट का अधिकतर भाग अभी निर्माणाधीन ही है. इसलिए यहां पर जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा की जाएगी. चारी ने बताया कि टकोली से लेकर कुल्लू सेक्शन तक का भाग बनकर तैयार हो गया था और उसके बाद वहां पर नुकसान हुआ है. यह नुकसान 100 करोड़ आंका गया है. दोबारा से इसका आकलन करवाया जा रहा है.

Kiratpur-Manali Fourlane Damage Insurance
ब्यास नदी में बाढ़ के बाद फोरलेन को पहुंचा भारी नुकसान

दो कंपनियों के जिम्मे निर्माण कार्य: गौरतलब है कि मंडी जिले में जहां पर प्रोजेक्ट को ज्यादा नुकसान हुआ है वो मंडी से लेकर टकोली तक का भाग है. इसमें मुख्य रूप से दो कंपनियां काम कर रही हैं. जिसमें पहला कार्य नागचला से लेकर पंडोह तक केएमसी कंपनी कर रही है. जबकि पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट का कार्य शाहपुरजी-पलोनजी और एफकॉन्स कर रही हैं. पंडोह बाईपास टकोली प्रोजेक्ट में टनलों के माध्यम से ही सारा फोरलेन जा रहा है और यहीं पर ही सबसे ज्यादा नुकसान भी हुआ है. यह प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है और आपदा के कारण अभी इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में लंबा समय लग सकता है.

ये भी पढे़ं: बरसात के कहर का असर, आखिर क्यों सामने दिख रहे NH के लिए करनी पड़ रही 50 KM की दूरी तय, जानें वजह

Last Updated : Jan 10, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.