ETV Bharat / state

Mandi News: पिछली बार बेटी तो, इस बार पिता पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने तोड़ा प्रोटोकॉल, सदर MLA अनिल शर्मा को आया गुस्सा - Kaul Singh Thakur vs Anil Sharma

मंडी में स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल के तहत मंडी सदर के विधायक अनिश शर्मा ने श्रद्धाजंलि देनी थी, लेकिन उनसे पहले ही पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर चले गए. इस पर अनिल शर्मा नाराज हो गए और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की भी क्लास लगा दी. पढ़ें पूरी खबर... (Kaul Singh Thakur vs Anil Sharma) (Mandi News).

Kaul Singh Thakur vs Anil Sharma
मंडी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भड़के BJP MLA
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 5:28 PM IST

मंडी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भड़के BJP MLA

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार फिर से सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल टूटा है. पिछली बार मंत्री के सामने प्रोटोकॉल टूटा था तो इस बार विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रोटोकॉल टूटा है. वहीं, प्रोटोकॉल टूटने का शिकार एक बार फिर से मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा हुए हैं. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शहीद स्मारक गए हुए थे. यहां पर श्रद्धांजलि देने के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने श्रद्धांजलि दे दी.

इस बात को लेकर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा विफर उठे और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास लगा दी. दरअसल, नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष के बाद विधायक का नंबर आना था, लेकिन कौल सिंह ठाकुर को तवज्जो दी गई, जबकि वो चुनाव हारे हुए हैं. इसी बात को लेकर अनिल शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों की क्लास लगा दी. वहीं, इस वाक्या के बाद मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अनिल शर्मा को मनाते हुए नजर आए.

इससे पहले पूर्व मंत्री की बेटी ने तोड़ा था प्रोटोकॉल: बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के समक्ष संस्कृति सदन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ा था. इस बार चंपा ठाकुर के पिता और पूर्व मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. ज्ञात हो संस्कृति सदन में कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने सरस्वती वंदन के दौरान विधायक अनिल शर्मा से पहले दीप प्रज्वलित कर दिया था. जिस पर विधायक ने चंपा ठाकुर को मौके पर ही खरी खरी सुना दी थी.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: नाहन में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फहराया तिरंगा, कहा-हिमाचल में लिखेंगे विकास की नई गाथा

मंडी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भड़के BJP MLA

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार फिर से सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल टूटा है. पिछली बार मंत्री के सामने प्रोटोकॉल टूटा था तो इस बार विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रोटोकॉल टूटा है. वहीं, प्रोटोकॉल टूटने का शिकार एक बार फिर से मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा हुए हैं. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शहीद स्मारक गए हुए थे. यहां पर श्रद्धांजलि देने के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने श्रद्धांजलि दे दी.

इस बात को लेकर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा विफर उठे और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास लगा दी. दरअसल, नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष के बाद विधायक का नंबर आना था, लेकिन कौल सिंह ठाकुर को तवज्जो दी गई, जबकि वो चुनाव हारे हुए हैं. इसी बात को लेकर अनिल शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों की क्लास लगा दी. वहीं, इस वाक्या के बाद मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अनिल शर्मा को मनाते हुए नजर आए.

इससे पहले पूर्व मंत्री की बेटी ने तोड़ा था प्रोटोकॉल: बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के समक्ष संस्कृति सदन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ा था. इस बार चंपा ठाकुर के पिता और पूर्व मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. ज्ञात हो संस्कृति सदन में कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने सरस्वती वंदन के दौरान विधायक अनिल शर्मा से पहले दीप प्रज्वलित कर दिया था. जिस पर विधायक ने चंपा ठाकुर को मौके पर ही खरी खरी सुना दी थी.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: नाहन में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फहराया तिरंगा, कहा-हिमाचल में लिखेंगे विकास की नई गाथा

Last Updated : Aug 15, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.