मंडी: प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव करवाने का फैसला देरी से लिया गया निर्णय लेकिन दुरुस्त फैसला है. यह बात वरिष्ठ कांगेसी नेता व पूर्व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे ठाकुर कौल सिंह ने अनौपचारिक प्रेस वार्ता के दौरान कही. वहीं उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए आरक्षण रोस्टर पर भी टिप्पणी की है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांगेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने रोस्टर जारी करते समय बहुत सी गड़बड़ियां की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी मर्जी से रोस्टर को तैयार किया है. कौल सिंह ठाकुर न कहा कि सरकार ने आरक्षण रोस्टर 2011 की जनसंख्या के आधार पर जारी करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह से हटकर होतें है और प्रतिष्ठावान लोग चुन कर इन चुनावों में आगे चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज को जानने वाले लोग चुनकर आगे आएंगे तो पंचातयों का सर्वांर्गीण विकास भी होगा.
वहीं उन्होंने जनता से अपील की है कि आने वाले पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग ले और पढ़े लिखे, ईमानदार उम्मीदवारों का चयन करें, ताकि पंचायतों में विकास के कार्य सुचारू रूप से चल सके.
ये भी पढ़ें: मंत्री बिक्रम ठाकुर का दावा: नगर निगम पालमपुर का पहला मेयर BJP का ही होगा