करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में सड़कों की हालत बेहद खराब है. इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी सड़कों के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लिंक रोड पर वाहनों का चलना किसी खतरे से खाली नहीं है.
ऐसी ही एक करसोग से रामपुर मुख्य सड़क का रखरखाव न होने के कारण ये मार्ग गड्डों से भरा है. इस सड़क में वाहन चालकों को हमेशा भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे स्थानीय लोगों समेत वाहन चालकों में सरकार के प्रति भारी रोष है.
यहां तक कि करसोग से केलोधार तक मात्र 12 किलोमीटर सड़क मार्ग पर सैकड़ों गड्ढे देखने को मिल रहे हैं. इसके चलते वाहन चालकों को हमेशा वाहन के नुकसान का अंदेशा बना रहता है. सड़क में पड़े गड्ढों के कारण कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंच चुका है. बता दें कि ये सड़क मार्ग करसोग से रामपुर को जोड़ता है. इसलिए इस मार्ग पर हर रोज सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है.
वहीं, सड़क मार्ग ही हालत देखकर वाहन चालक सरकार व पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि रखरखाव के नाम पर विभाग सिर्फ पैच वर्क करता है, जो कि बारिश में उखड़ जाता है. ऐसे में सड़क की पहले जैसी हालत हो जाती है. लोगों ने सरकार से इस सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने कहा कि करसोग को जोड़ने वाली सभी सड़कों की हालत खस्ता है. केलोधार से करसोग तक सड़क में करीब 500 जगहों पर गड्ढे हैं. उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द सड़कों की हालत को सुधारे जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव में इस बार दिखेगी प्राचीन संस्कृति की झलक, सर्व देवता समिति की बैठक में चर्चा