ETV Bharat / state

एक्शन मोड में विधायक, अधिकारियों के साथ बैठक कर विकासकार्यों की ली रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:47 PM IST

करसोग में विकासकार्यों को लेकर स्थानीय विधायक हीरा लाल ने बैठक की. बैठक में जल शक्ति विभाग सहित पीडब्ल्यूडी से बड़े प्रोजेक्टों की जानकारी मांगी गई. साथ ही उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में विकासकार्यों को लेकर स्थानीय विधायक हीरा लाल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. यहां एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में सभी विभागों के मुखिया ने भाग लिया. चार घंटे तक चली इस बैठक में अधिकारियों से वर्ष 2018 से मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य विकासकार्यों को लेकर रिपोर्ट ली गई. इसमें जल शक्ति विभाग सहित पीडब्ल्यूडी से बड़े प्रोजेक्टों की भी जानकारी मांगी गई.

विकासकार्यों को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अगले महीने करसोग का कार्यक्रम प्रस्तवित है. इसके अतिरिक्त मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का उपचुनाव भी होना है. जो मुख्यमंत्री का गृह संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसे में इस बैठक को हर लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान टेक्निकल एजुकेशन के डायरेक्टर से टेलीफोन के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए लैंड स्टेटस को लेकर जानकारी ली गई.

सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा

विधायक ने जल शक्ति विभाग की 25 करोड़ की सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना, अंतिम चरण में चल रही 3.50 करोड़ की चैरा धमून उठाऊ पेयजल योजना और 12 करोड़ की परलोग-माहूनांग उठाऊ पेयजल योजना की भी स्टेटस रिपोर्ट ली. इसी तरह उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई. करसोग में करोड़ों की लागत से सड़कों का कार्य प्रगति पर है. कुछ सड़कों के लिए अभी टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाना है.

समीक्षा बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल
समीक्षा बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल

सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों का स्टेज टू का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में सड़कों के स्टेटस को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. बता दें कि हाल ही में जल शक्ति मंत्री के करसोग दौरे के दौरान इन दोनों विभागों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे थे. जिस पर जल शक्ति विभाग मंत्री ने नाराजगी जताते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई थी. इस दौरान दोनों ही विभागों को तय समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे.

वीडियो.

'ज्यादातर काम हुए पूरे'

विधायक हीरालाल ने बताया कि बैठक में विकासकार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इसमें वर्ष 2018 से मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य विकासकार्यों के स्टेटस को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अधिकतर कार्य पूरे हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में विकासकार्यों को लेकर स्थानीय विधायक हीरा लाल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. यहां एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में सभी विभागों के मुखिया ने भाग लिया. चार घंटे तक चली इस बैठक में अधिकारियों से वर्ष 2018 से मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य विकासकार्यों को लेकर रिपोर्ट ली गई. इसमें जल शक्ति विभाग सहित पीडब्ल्यूडी से बड़े प्रोजेक्टों की भी जानकारी मांगी गई.

विकासकार्यों को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अगले महीने करसोग का कार्यक्रम प्रस्तवित है. इसके अतिरिक्त मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का उपचुनाव भी होना है. जो मुख्यमंत्री का गृह संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसे में इस बैठक को हर लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान टेक्निकल एजुकेशन के डायरेक्टर से टेलीफोन के माध्यम से पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए लैंड स्टेटस को लेकर जानकारी ली गई.

सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा

विधायक ने जल शक्ति विभाग की 25 करोड़ की सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना, अंतिम चरण में चल रही 3.50 करोड़ की चैरा धमून उठाऊ पेयजल योजना और 12 करोड़ की परलोग-माहूनांग उठाऊ पेयजल योजना की भी स्टेटस रिपोर्ट ली. इसी तरह उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई. करसोग में करोड़ों की लागत से सड़कों का कार्य प्रगति पर है. कुछ सड़कों के लिए अभी टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाना है.

समीक्षा बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल
समीक्षा बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल

सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों का स्टेज टू का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में सड़कों के स्टेटस को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. बता दें कि हाल ही में जल शक्ति मंत्री के करसोग दौरे के दौरान इन दोनों विभागों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे थे. जिस पर जल शक्ति विभाग मंत्री ने नाराजगी जताते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई थी. इस दौरान दोनों ही विभागों को तय समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे.

वीडियो.

'ज्यादातर काम हुए पूरे'

विधायक हीरालाल ने बताया कि बैठक में विकासकार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इसमें वर्ष 2018 से मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य विकासकार्यों के स्टेटस को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अधिकतर कार्य पूरे हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.