ETV Bharat / state

KARSOG: MLA दीपराज ने ली अधिकारियों की बैठक, करसोग में चल रहे विकासकार्यों की ली जानकारी

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:04 PM IST

हिमाचल बजट से पहले करसोग के विधायक दीपराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही किन मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा इसको लेकर चर्चा की.

MLA दीपराज ने ली अधिकारियों की बैठक.
MLA दीपराज ने ली अधिकारियों की बैठक.

करसोग: हिमाचल के करसोग में आज विधायक दीपराज ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. विधायक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के 14 मार्च को शुरू होने वाले पहले बजट सत्र से पूर्व क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों के बारे में जानकारी ली. हालांकि बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं थे. जिस पर विधायक ने लताड़ लगाते हुए भविष्य में इस तहत की लापरवाही न बरतें जाने की भी चेतावनी दी.

विधानसभा में उठाए जाएंगे ये मुद्दे: करसोग में लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को इस माह होने वाले बजट सत्र में उठाया जाएगा. इसको लेकर विधायक दीपराज ने सभी विभागों से क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों को लेकर जानकारी ली. इसके अतिरिक्त भविष्य में कौन सी योजनाओं पर क्षेत्र में कार्य होना है, इस बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई. ताकि करसोग के लोगों की आवाज को सही तरह से विधानसभा में उठाया जा सके.

सरकारी योजना का लोग नहीं उठा पा रहे लाभ: समीक्षा बैठक के दौरान सामने आया कि बागवानी विभाग में कई योजनाएं चल रही है, लेकिन किसान इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं. विधायक दीपराज ने कहा कि बागवानी में अभी सब्सिडी वाली योजनाओं का काफी बजट अभी पेंडिंग पड़ा है. इसलिए किसानों को इन योजनाओं का समय रहते हुए फायदा उठाना चाहिए. ताकि बागवान सरकार की योजनाओं का सही तरह से लाभ उठा सके.

नशे को रोकने के लिए उठाए जाएं सख्त कदम: विधायक दीपराज ने पुलिस प्रशासन को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जितने लोग नशे का कारोबार करते हुए पकड़े गए हैं. इनकी सूची तैयार की जाए. उन्होंने कहा है कि समाज में नशे जैसी बुराई फैलाने वाले लोग अगर नहीं सुधरते हैं, तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में ऐसे लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे. ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन, पारंपरिक अनाजों की लगाई गई प्रदर्शनी

करसोग: हिमाचल के करसोग में आज विधायक दीपराज ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. विधायक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के 14 मार्च को शुरू होने वाले पहले बजट सत्र से पूर्व क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों के बारे में जानकारी ली. हालांकि बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं थे. जिस पर विधायक ने लताड़ लगाते हुए भविष्य में इस तहत की लापरवाही न बरतें जाने की भी चेतावनी दी.

विधानसभा में उठाए जाएंगे ये मुद्दे: करसोग में लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को इस माह होने वाले बजट सत्र में उठाया जाएगा. इसको लेकर विधायक दीपराज ने सभी विभागों से क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों को लेकर जानकारी ली. इसके अतिरिक्त भविष्य में कौन सी योजनाओं पर क्षेत्र में कार्य होना है, इस बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई. ताकि करसोग के लोगों की आवाज को सही तरह से विधानसभा में उठाया जा सके.

सरकारी योजना का लोग नहीं उठा पा रहे लाभ: समीक्षा बैठक के दौरान सामने आया कि बागवानी विभाग में कई योजनाएं चल रही है, लेकिन किसान इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं. विधायक दीपराज ने कहा कि बागवानी में अभी सब्सिडी वाली योजनाओं का काफी बजट अभी पेंडिंग पड़ा है. इसलिए किसानों को इन योजनाओं का समय रहते हुए फायदा उठाना चाहिए. ताकि बागवान सरकार की योजनाओं का सही तरह से लाभ उठा सके.

नशे को रोकने के लिए उठाए जाएं सख्त कदम: विधायक दीपराज ने पुलिस प्रशासन को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जितने लोग नशे का कारोबार करते हुए पकड़े गए हैं. इनकी सूची तैयार की जाए. उन्होंने कहा है कि समाज में नशे जैसी बुराई फैलाने वाले लोग अगर नहीं सुधरते हैं, तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में ऐसे लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे. ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन, पारंपरिक अनाजों की लगाई गई प्रदर्शनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.