ETV Bharat / state

करसोग में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राहुल गांधी के समर्थन में उतरी ब्लॉक कांग्रेस

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:09 PM IST

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. इसी कड़ी में करसोग ब्लॉक कांग्रेस ने भी राहुल गांधी के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफा नारेबाजी की. (Rahul Gandhi Disqualified) (karsog block congress hindi news)

karsog block congress hindi news
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करसोग ने किया प्रदर्शन.

करसोग/मंडी: जिला मंडी के तहत करसोग में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. यहां सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर 3 दिनों के अंदर दूसरी बार केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और आने वाले दिनों में प्रदर्शन को जारी रखने की भी चेतावनी दी.

'सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या': पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोगों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये कार्य षड्यंत्र के तहत किया गया हैं. जिसका कांग्रेस विरोध करती है. नेगी ने कहा कि भले ही राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द की हो, लेकिन वे आम जनता की आवाज को पहले की तरह उठाते रहेंगे.

karsog block congress hindi news
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करसोग ने किया प्रदर्शन.

पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ: पृथी सिंह नेगी ने कहा कि आम लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी अकेले नही है. पार्टी का हर कार्यकर्ता इस लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र मजबूत के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा भी की. जिससे आम जनता में बीच में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. इससे केंद्र की भाजपा सरकार घबरा गई है और ऐसे में जन नायक को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. नेगी ने कहा कि राहुल गांधी के हक के लिए हर कार्यकर्ता लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Read Also- टेंडर बीच में छोड़कर भागा ठेकेदार, 6 दिन बाद भी साफ नहीं हुआ मंडी का पड्डल मैदान

करसोग/मंडी: जिला मंडी के तहत करसोग में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. यहां सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर 3 दिनों के अंदर दूसरी बार केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और आने वाले दिनों में प्रदर्शन को जारी रखने की भी चेतावनी दी.

'सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या': पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोगों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये कार्य षड्यंत्र के तहत किया गया हैं. जिसका कांग्रेस विरोध करती है. नेगी ने कहा कि भले ही राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द की हो, लेकिन वे आम जनता की आवाज को पहले की तरह उठाते रहेंगे.

karsog block congress hindi news
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करसोग ने किया प्रदर्शन.

पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ: पृथी सिंह नेगी ने कहा कि आम लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी अकेले नही है. पार्टी का हर कार्यकर्ता इस लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र मजबूत के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा भी की. जिससे आम जनता में बीच में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. इससे केंद्र की भाजपा सरकार घबरा गई है और ऐसे में जन नायक को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. नेगी ने कहा कि राहुल गांधी के हक के लिए हर कार्यकर्ता लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Read Also- टेंडर बीच में छोड़कर भागा ठेकेदार, 6 दिन बाद भी साफ नहीं हुआ मंडी का पड्डल मैदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.