करसोग: प्रदेश सरकार के लॉकडाउन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. करसोग में मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में फील्ड में उतरी टीम का नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर खूब डंडा चला. दोपहर बाद निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने लॉकडाउन के दौरान घूमने के लिए सड़कों पर दौड़ रही तीन गाड़ियों को जब्त किया.
इसके अतिरिक्त बाजार में भी छापेमारी की गई. इस दौरान करियाना सहित सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट भी चेक की गई. जिसमें 5 सब्जी विक्रेता को तय मुनाफे से अधिक वसूली करने का दोषी पाया गया. इन दोनों ही दुकानदारों के चालान काटे गए हैं. प्रशासन की सतर्कता को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस कार्रवाई से आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
लोगों का कहना है कि देश इस समय विपदा के दौर से गुजर रहा है, जबकि कुछ लोग इस कठिन समय में सहयोग करने के बजाए मुनाफाखोरी में लगे हैं. प्रशासन दिखायेगा और सख्ती आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर प्रशासन और सख्ती दिखा सकता है. इस बारे में प्रशासन ने सभी करियाना व सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी जारी कर दी है.
प्रशासन के मुताबिक बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. लॉकडाउन के दौरान परिवहन सुविधा सहित प्राइवेट गाड़ियों को बंद किया गया हो, ग्रोसरी सहित सब्जियों व दवाइयों की सप्लाई लाने वाली गाड़ियों को इससे बाहर रखा गया है. इन गाड़ियों को पुलिस चैकिंग के बाद छोड़ा जा रहा है. ऐसे में करसोग में खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है.
प्रशासन ने लोगों से भी संयम बरतने की अपील की है और लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि नियमों की अवहेलना करने पर तीन गाड़ियां जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अधिक मुनाफा लेने के जुर्म में 5 सब्जी विक्रेताओं के चालान भी काटे गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका