मंडी: शहर के नजदीक कोई हेलीपैड न होने की स्थिति में हर बार हेलीकॉप्टर पड्डल मैदान में ही उतरते थे. जिला मंडी में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगणी धार में हेलीपैड का निर्माण करवाया, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस हेलीपैड की खूबसूरती को दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
कांगनी धार में स्थित यह हेलीपैड इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. दिनदहाड़े से इस हेलीपैड पर नशेड़ी नशा करते हैं और यहीं पर शराब, बीयर की बोतलें तोड़कर चले जाते हैं. हेलीपैड के चारों ओर प्लास्टिक की बोतलें और चिप्स के खाली पैकेट पड़े हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांगणी धार में दिनदहाड़े शरारती तत्व नशा करते हैं और यहीं पर शराब की बोतलें तोड़ कर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि नशेड़ी जहां पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. वहीं, हेलीपैड की खूबसूरती को भी ग्रहण लगा रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने की मांग की है.
आपको बता दें कि मंडी शहर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर मंडी दूदर सड़क के पास हेलीपैड का निर्माण किया गया है. उड़ान कार्यक्रम के तहत इस हेलीपैड का निर्माण किया गया है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा यहां पर महफिलें सजाई जाती हैं. नशा करके यह शरारती तत्व यहां हुड़दंग मचाने के साथ ही पर्यावरण को प्रदूषित करने में भी यह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने की मांग की है.
पढ़ें: NH-21 पर बने गड्ढों को लोगों ने भरा, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई