शिमला: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी ने बुल्डोजर चला दिया है और इसी बीच कंगना भी मंडी से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. कंगना रनौत मुंबई जाने के लिए अपने पैतृक गांव भांबला से निकल चुकी हैं.
वहीं, कंगना ने रास्ते में गांव से निकलने के बाद कोठी स्थित एक छोटे से मंदिर के पास अपना काफिला रोका और देवी मां से आर्शीवाद लिया. ताजा अपडेट के अनुसार कंगना 11 बजे चंडीगढ़ के करीब एयरपोर्ट पहुंची. जहां से कंगना मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं.
कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और सुरक्षाकर्मी भी है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने कंगना के भांबला स्थित घर पर पहुंचकर उनका सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट देर शाम को निगेटिव आई.
इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था. हालांकि कंगना की बहन रंगोली और उनकी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. बीएमसी की कार्रवाई की कंगना लगातार सोशल मीडिया पर निंदा कर रही है. कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी.
कंगना ने लिखा, 'मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.'
ये भी पढ़ें: कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई, अभिनेत्री ने 'बाबर' से की तुलना