ETV Bharat / state

जनता दल ने हिमाचल में की राजनीति की शुरुआत, हेमराज शर्मा को बनाया गया को-ऑर्डिनेटर - देश को-ऑर्डिनेटर हेमराज शर्मा

जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में राजनीति की शुरुआत की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर हेमराज शर्मा को नियुक्त किया गया.

जदयू ने हिमाचल में की नई शुरुआत
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:48 PM IST

मंडी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अपनी शुरुआत की. इसको लेकर मंडी जिला के समाजसेवी हेमराज शर्मा को पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार ने हस्ताक्षरित ऑर्डिनेटर नियुक्ति पत्र सौंप कर जदयू का को ऑर्डिनेटर बनाया.

इस नियुक्ति पत्र को जेडीयू पार्टी के हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय ने प्रदान किया. प्रदेश समन्वयक के रूप में हेमराज शर्मा के साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्ताक्षरित सक्रिय सदस्य की प्रति भी सौंपी.

इस अवसर पर मनोज उपाध्याय ने कहा कि जदयू संगठन देश के सभी राज्यों में तीव्र गति से फैल रहा है. इसका परिणाम है कि अरुणाचल और नागालैंड में जदयू के कई विधायक जीत के आए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास करने लगे हैं.

मनोज उपाध्याय ने कहा कि 45 सालों के राजनीतिक करियर में नीतीश कुमार पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी करप्शन, क्राइम और कम्यूनल से किसी प्रकार की समझौता नहीं करने वाले नेता नीतीश कुमार के 'ट्रिपल सी' के फॉर्मूले पर कार्य करती है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से जदयू से जुड़ने की अपील की.

प्रदेश के जदयू को ऑर्डिनेटर हेमराज शर्मा ने पार्टी को मजबूत करने के दृष्टिकोण से सभी जिला में जिलाध्यक्षों और पूरे हिमाचल में युवाओं को जोड़ने के लिए एक अभियान छेड़ने की बात कही. हेमराज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश का युवा वर्ग जदयू पूरे हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा करेगी और प्रदेश के लोगों के बीच नीतीश कुमार की प्रभावी नीतियों को जन-जन तक फैलाने का काम करेगी.

मंडी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अपनी शुरुआत की. इसको लेकर मंडी जिला के समाजसेवी हेमराज शर्मा को पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार ने हस्ताक्षरित ऑर्डिनेटर नियुक्ति पत्र सौंप कर जदयू का को ऑर्डिनेटर बनाया.

इस नियुक्ति पत्र को जेडीयू पार्टी के हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय ने प्रदान किया. प्रदेश समन्वयक के रूप में हेमराज शर्मा के साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्ताक्षरित सक्रिय सदस्य की प्रति भी सौंपी.

इस अवसर पर मनोज उपाध्याय ने कहा कि जदयू संगठन देश के सभी राज्यों में तीव्र गति से फैल रहा है. इसका परिणाम है कि अरुणाचल और नागालैंड में जदयू के कई विधायक जीत के आए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास करने लगे हैं.

मनोज उपाध्याय ने कहा कि 45 सालों के राजनीतिक करियर में नीतीश कुमार पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी करप्शन, क्राइम और कम्यूनल से किसी प्रकार की समझौता नहीं करने वाले नेता नीतीश कुमार के 'ट्रिपल सी' के फॉर्मूले पर कार्य करती है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से जदयू से जुड़ने की अपील की.

प्रदेश के जदयू को ऑर्डिनेटर हेमराज शर्मा ने पार्टी को मजबूत करने के दृष्टिकोण से सभी जिला में जिलाध्यक्षों और पूरे हिमाचल में युवाओं को जोड़ने के लिए एक अभियान छेड़ने की बात कही. हेमराज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश का युवा वर्ग जदयू पूरे हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा करेगी और प्रदेश के लोगों के बीच नीतीश कुमार की प्रभावी नीतियों को जन-जन तक फैलाने का काम करेगी.

Intro:जनता दल ने हिमाचल में की राजनीती की शुरुआत, बिहार की तर्ज पर हिमाचल से नशा करेगे ख़त्मBody:एकर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अपनी शुरुआत कर दी है। इसको लेकर मंडी जिला के तेज तर्रार समाजसेवी हेमराज शर्मा को पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा हस्ताक्षरित बतौर को ऑर्डिनेटर नियुक्ति पत्र सौंप कर नियुक्ति प्रदान की गई है। इस नियुक्ति पत्र को जेडीयू पार्टी के हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय द्वारा प्रदान किया गया। वहीं प्रदेश समन्वयक के रूप में हेमराज शर्मा को साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हस्ताक्षरित सक्रिय सदस्य की प्रति भी सौंपी। इस अवसर पर हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय ने कहा कि जदयू संगठन पूरे देश के सभी राज्यों में काफी तीव्र गति से फैल रहा है। इसका परिणाम है कि अरुणाचल और नागालैंड में जदयू के कई विधायक जीत के आए है।उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास रखने लगे है। उन्होंने कहा कि 45 वर्षों के राजनैतिक कैरियर में नीतीश कुमार पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी करप्शन, क्राइम और कम्यूनल से किसी प्रकार की समझौता नहीं करने वाले नेता नीतीश
कुमार के "ट्रिपल सी" के फार्मूला पर कार्य करती हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से जदयू से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जदयू सामाजिक कुरीतियों से लड़ने वाली देश की एकमात्र पार्टी है और बिहार में सत्ता में आते ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में पंचायत में महिलाओं को आरक्षण देना,पूर्ण शराबबंदी,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे नीतीश कुमार ने अपने दिए "ट्रिपल सी" फार्मूले को सिद्ध कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व से पहले बिहार की स्थिति दयनीय थी और अन्य राज्यों के बाहर लोग बिहार को हीन दृष्टि किस दृष्टि से देखते थे। लेकिन वर्तमान में बिहार की दशा किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा तो बह ही रही है वहीं कानून को हाथ का खिलौना बना चुके सभी बाहुबली और असामाजिक तत्वों को नीतीश कुमार सरकार ने स्पीडी ट्रायल चला जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।


प्रदेश में पार्टी को किया जाए मजबूत:हेमराज शर्मा

हिमाचल प्रदेश के जदयू कोऑर्डिनेटर हेमराज शर्मा ने पार्टी को मजबूत करने के दृष्टिकोण से सभी जिला में
जिलाध्यक्षों और इसके बाद पूरे हिमाचल में युवाओं को जोड़ने के लिए एक अभियान छेड़ने की बात बताई। हेमराज ने कहा कि शीघ्र ही युवा जदयू पूरे हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा करेगी और प्रदेश के लोगों के बीच नीतीश कुमार की प्रभावी नीतियों को जन-जन तक फैलाने का काम करेगी।Conclusion:बाइट : पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.