मंडी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अपनी शुरुआत की. इसको लेकर मंडी जिला के समाजसेवी हेमराज शर्मा को पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार ने हस्ताक्षरित ऑर्डिनेटर नियुक्ति पत्र सौंप कर जदयू का को ऑर्डिनेटर बनाया.
इस नियुक्ति पत्र को जेडीयू पार्टी के हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय ने प्रदान किया. प्रदेश समन्वयक के रूप में हेमराज शर्मा के साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्ताक्षरित सक्रिय सदस्य की प्रति भी सौंपी.
इस अवसर पर मनोज उपाध्याय ने कहा कि जदयू संगठन देश के सभी राज्यों में तीव्र गति से फैल रहा है. इसका परिणाम है कि अरुणाचल और नागालैंड में जदयू के कई विधायक जीत के आए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास करने लगे हैं.
मनोज उपाध्याय ने कहा कि 45 सालों के राजनीतिक करियर में नीतीश कुमार पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी करप्शन, क्राइम और कम्यूनल से किसी प्रकार की समझौता नहीं करने वाले नेता नीतीश कुमार के 'ट्रिपल सी' के फॉर्मूले पर कार्य करती है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से जदयू से जुड़ने की अपील की.
प्रदेश के जदयू को ऑर्डिनेटर हेमराज शर्मा ने पार्टी को मजबूत करने के दृष्टिकोण से सभी जिला में जिलाध्यक्षों और पूरे हिमाचल में युवाओं को जोड़ने के लिए एक अभियान छेड़ने की बात कही. हेमराज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश का युवा वर्ग जदयू पूरे हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा करेगी और प्रदेश के लोगों के बीच नीतीश कुमार की प्रभावी नीतियों को जन-जन तक फैलाने का काम करेगी.