ETV Bharat / state

सरोआ में होगा मंडी जिला का 19वां जनमंच, सीएम जयराम सुनेंगे जन समस्याएं

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:58 AM IST

मंडी का 19वां जनमंच 16 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की सरोआ ग्राम पंचायत में होगा. सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.

Mandi jan Manch in Saroa
सरोआ में होगा मंडी जिला का जनमंच

मंडी: जिला मंडी का 19वां जनमंच 16 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की सरोआ ग्राम पंचायत में होगा. सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. बता दें कि सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज का यह दूसरा जनमंच होगा.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम 16 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इनमें 13 पंचायतें गोहर और 4 बालीचौकी ब्लॉक की हैं. इनमें सरोआ के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में तांदी, बाड़ा, परवाड़ा, थारजूण, खारसी, मुसराणी, कोटला-खनोला, मझोटी, मुरहाग, सरन, कांढा, बगसैड, खोनानाल, कुकलाह, कशौड़ और नलवागी शामिल हैं.

वीडियो

डीसी ने कहा कि प्री जनमंच अवधि के दौरान संबंधित पंचायतों में समस्त विभागों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाए. प्री जनमंच में अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें व समस्याएं जानीं और मौके पर उनके समाधान के प्रयास किए. इस अवधि में कुल 277 मामले प्राप्त हुए, जिनमें 51 शिकायतें और 226 मामले मांगों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा.

इसके अलावा जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी. इस दौरान राजस्व संबंधी व अन्य प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे. इसके अलावा मौके पर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. डीसी ने कहा कि जनमंच के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीसी मंडी ने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं.

बता दें कि डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामाग्री रखें.

ये भी पढ़ेंं: चकमा देकर कर भागी नई नवेली दुल्हन, पति कमरे में करता रह गया इंतजार

मंडी: जिला मंडी का 19वां जनमंच 16 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र की सरोआ ग्राम पंचायत में होगा. सरोआ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. बता दें कि सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज का यह दूसरा जनमंच होगा.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम 16 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत सरोआ समेत क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इनमें 13 पंचायतें गोहर और 4 बालीचौकी ब्लॉक की हैं. इनमें सरोआ के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में तांदी, बाड़ा, परवाड़ा, थारजूण, खारसी, मुसराणी, कोटला-खनोला, मझोटी, मुरहाग, सरन, कांढा, बगसैड, खोनानाल, कुकलाह, कशौड़ और नलवागी शामिल हैं.

वीडियो

डीसी ने कहा कि प्री जनमंच अवधि के दौरान संबंधित पंचायतों में समस्त विभागों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाए. प्री जनमंच में अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें व समस्याएं जानीं और मौके पर उनके समाधान के प्रयास किए. इस अवधि में कुल 277 मामले प्राप्त हुए, जिनमें 51 शिकायतें और 226 मामले मांगों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा.

इसके अलावा जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी. इस दौरान राजस्व संबंधी व अन्य प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे. इसके अलावा मौके पर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. डीसी ने कहा कि जनमंच के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीसी मंडी ने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं.

बता दें कि डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागों को जनमंच वाले दिन कार्यक्रम स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और वहां अपने विभाग की योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामाग्री रखें.

ये भी पढ़ेंं: चकमा देकर कर भागी नई नवेली दुल्हन, पति कमरे में करता रह गया इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.