मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान को भी अनुचित बताया, जिसमें उन्होंने पुलिस से नशे में झूम रहे पर्यटकों को होटल पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा यह देवभूमि है, यहां पर पर्यटक जश्न मनाने के लिए आएं तो उनका स्वागत है, लेकिन कहीं कोई नशा करके हुडदंग मचाता है और कानून व्यवस्था को खराब करता है तो ऐसी हरकतों को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. सीएम का यह बयान किसी भी लिहाज से उचित नहीं है.
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा को पद से हटाने को लेकर हाईकोर्ट की तरफ से जारी किए गए फरमान पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने इसे कोर्ट का मामला बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा डीजीपी सीएम के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे, लेकिन यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कीरतपुर से नेरचौक तक बन चुके फोरलेन प्रोजेक्ट का विधिवत उदघाटन करने का आग्रह किया है. फोरलेन का यह पैच आज लोगों के लिए सबसे सुविधाजनक मार्ग बनकर उभरा है. इसलिए इसका विधिवत उदघाटन होना जरूरी है. प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संदर्भ में जानकारी मिलने पर उसे सभी के साथ साझा किया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामानाएं भी दी और सभी के लिए मंगलकामना की. उन्होंने कहा 2023 में हिमाचल ने बहुत बड़ी त्रासदी झेली है और यह वर्ष प्रदेश को गहरे व कभी न भूलने वाले जख्म दे गया. यह सदी की सबसे बड़ी त्रासदी थी. भविष्य में ऐसी घटना फिर से न घटे, यही कामना रहेगी.