सराज: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंडी जिले के सराज पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान जयराम ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा जो चीजें सपने में भी नहीं सोची जा सकती थी, वह प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया हैं.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सराज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या भारत के विकास का. प्रधानमंत्री ने अपनी दूरदर्शिता से हर वह लक्ष्य हासिल किया है, जो भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए आवश्यक है. प्रधानमंत्री की योजनाओं के लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में लाभार्थी होते हैं. सबसे बड़ी बात है कि हर पात्र व्यक्ति तक एक-एक पैसा बिना किसी बिचौलिए के लोगों के खातों में पहुंचता है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की चलाई गई योजना से आज देश की सूरत बदल रही है. प्रधानमंत्री ने हर भारतीय को हितों को ध्यान रखने के लिए योजनाएं चलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जनधन खाता खोलने के लिए कहा तो विपक्षी पार्टियों के लोगों ने उपहास उड़ाया. कहा कि उसमें पैसे कहां से आएंगे. अब उन्हीं खातों माध्यम से लोगों को डीबीटी के माध्यम से सहायता योजनाओं का पैसा सीधे पहुंच रहा है.
आज चार करोड़ से ज्यादा लोगों को घर, 12 करोड़ किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि की 15 किस्तों के रूप में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले जा चुके हैं. इसके अलावा 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों को शौचालय बनवाने की धनराशि बिना किसी बिचौलिये के लोगों के खाते में पहुंची है. इसके अलावा 80 करोड़ परिवारों को मिलने वाला राशन तकनीक की वजह से कोई बिचौलिया नहीं मार सकता है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर योजना में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी के इस्तेमाल को बल दिया. जिसकी वजह से दूर से दूर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है. सराज विधानसभा के ग्राम पंचायत बगड़ाथाच आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष के साथ बैंक, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, पंचायतीराज विभाग के तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उपाय के बारे में भी बताया.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मैहरीधार के छत्तरी स्थित देव श्री मडेहला जी के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने दिव्य एवं भव्य मंदिर के निर्माण पर स्थानीय जनता को हार्दिक बधाई देने के साथ-साथ मडेहला देव जी से समस्त प्रदेश वासियों पर कृपादृष्टि सदैव बनाए रखने की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के दुबई दौर पर जयराम ठाकुर का तंज, 'वापस आने पर ही पता चलेगा कितना निवेश ला पाए'