ETV Bharat / state

Jairam Thakur On Congress: 'लाशों पर राजनीति करना बंद करे कांग्रेस, केंद्र को ही सब कुछ करना है तो छोड़े दे कुर्सी' - Former CM Jairam Thakur

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आपदा को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस लाशों पर राजनीति करना बंद करे, अगर सब कुछ केंद्र को ही करना है तो कुर्सी छोड़ दे. साथ ही उन्होंने कहा आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों की मदद करे न की राजनीति. (Jairam Thakur On Congress) (Jairam Thakur attacked Sukhu government).

Jairam Thakur On Congress
जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर हमला
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 2:23 PM IST

जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर हमला

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. सत्ता और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में आपदा प्रभावित मंडी का दौरान करने पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कांग्रेस लाशों पर राजनीति न करे, अगर केंद्र को ही सब कुछ करना है तो राज्य सरकार कुर्सी छोड़ दे.

बल्ह विधानसभा क्षेत्र दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार लाशों पर राजनीति करना छोड़ दे. बार-बार केंद्र सरकार को कोसकर प्रदेश सरकार यह जताने का प्रयास कर रही है कि केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. यदि केंद्र सरकार को ही सब कुछ करना है तो फिर कुर्सी को छोड़ क्यों नहीं देते?

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विश्व कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा था तो उस वक्त भी कांग्रेस का योगदान सभी को याद है. आज प्रदेश पर आफत आई है तो भी कांग्रेसी राजनीति ही कर रहे हैं. प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता लगातार केंद्र से प्रदेश के लिए मदद ला रहा है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि राजनीति को छोड़कर जो मदद केंद्र से मिली है, उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करे.

जयराम ने कहा प्रदेश सरकार एक बात लगातार कह रही है कि केंद्र सरकार प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे. इस पर केंद्र सरकार द्वारा ही निर्णय लिया जाना है, लेकिन प्रदेश सरकार को सबसे पहले चाहिए कि लोगों की मदद करे. सिर्फ इसी बात का रोना न रोते रहें कि राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए. आपदा की इस स्थिति में लोगों को बचाने के लिए केंद्र से पहले ही बहुत मदद आई है और अभी भी आ रही है.

उन्होंने कहा एनडीआरएफ और सेना सहित सेना के हैलिकॉप्टर लोगों को बचाने में पहले से ही लगे हुए हैं. इसके साथ ही केंद्र ने प्रदेश को पहले 364, 190 और 400 करोड़ की राशि जारी करने के बाद, अब 2700 करोड़ की राशि जारी की है. गौरतलब है कि जयराम ठाकुर आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. यहां जयराम ने ट्रेक्टर पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. ट्रेक्टर को नाचन के विधायक विनोद कुमार चला रहे थे. जबकि जयराम ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी इसी पर सवार रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: केंद्रीय आपदा राहत राशि को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, जानिए तकरार की वजह!

जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर हमला

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. सत्ता और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में आपदा प्रभावित मंडी का दौरान करने पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कांग्रेस लाशों पर राजनीति न करे, अगर केंद्र को ही सब कुछ करना है तो राज्य सरकार कुर्सी छोड़ दे.

बल्ह विधानसभा क्षेत्र दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार लाशों पर राजनीति करना छोड़ दे. बार-बार केंद्र सरकार को कोसकर प्रदेश सरकार यह जताने का प्रयास कर रही है कि केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. यदि केंद्र सरकार को ही सब कुछ करना है तो फिर कुर्सी को छोड़ क्यों नहीं देते?

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विश्व कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा था तो उस वक्त भी कांग्रेस का योगदान सभी को याद है. आज प्रदेश पर आफत आई है तो भी कांग्रेसी राजनीति ही कर रहे हैं. प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता लगातार केंद्र से प्रदेश के लिए मदद ला रहा है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि राजनीति को छोड़कर जो मदद केंद्र से मिली है, उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करे.

जयराम ने कहा प्रदेश सरकार एक बात लगातार कह रही है कि केंद्र सरकार प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे. इस पर केंद्र सरकार द्वारा ही निर्णय लिया जाना है, लेकिन प्रदेश सरकार को सबसे पहले चाहिए कि लोगों की मदद करे. सिर्फ इसी बात का रोना न रोते रहें कि राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए. आपदा की इस स्थिति में लोगों को बचाने के लिए केंद्र से पहले ही बहुत मदद आई है और अभी भी आ रही है.

उन्होंने कहा एनडीआरएफ और सेना सहित सेना के हैलिकॉप्टर लोगों को बचाने में पहले से ही लगे हुए हैं. इसके साथ ही केंद्र ने प्रदेश को पहले 364, 190 और 400 करोड़ की राशि जारी करने के बाद, अब 2700 करोड़ की राशि जारी की है. गौरतलब है कि जयराम ठाकुर आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. यहां जयराम ने ट्रेक्टर पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. ट्रेक्टर को नाचन के विधायक विनोद कुमार चला रहे थे. जबकि जयराम ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी इसी पर सवार रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: केंद्रीय आपदा राहत राशि को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, जानिए तकरार की वजह!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.