मंडी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रदेश के बागवानों से सेब की नई किस्मों के पौधों को लगाने की अपील की है. उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र के मशोगल गांव में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते यह अपील की है.
इससे पहले उन्होंने 19.82 लाख की लागत से बने आयुष विभाग के कुटाहची स्थित स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मशोगल में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत शुभारंभ किया. 5 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन व 69 लाख की लागत से बनने वाली उद्यान विभाग की सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर नाचन के विधायक विनोद कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे.
सेब की नई किस्मों के पौधों को लगाने की अपील
जनसमूह को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अमेरिका से सेब की नई किस्मों के पौधों को लेकर आई है. हालांकि यह पौधे कीमत में थोड़े महंगे हैं, लेकिन इनमें फलों की पैदावार भी ज्यादा है. जिससे बागवानों को अधिक लाभ मिलेगा. बागवान चाहे तो थोड़ी मात्रा में इन्हें लगाएं, लेकिन एक बार लगाकर इनके परिणाम जरूर देखें.
महिलाओं के लिए सरकार लाएगी मशरूम उत्पादन योजना
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं काफी ज्यादा मेहनती हैं और इनके लिए सरकार मशरूम उत्पादन की योजना लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि घर के जिस हिस्से में अधिक सीलन रहती है. वहां पर बोरियों में मशरूम का उत्पादन करके अच्छी आजीविका कमाई जा सकती है. बाद में उसकी खाद का खेतों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
विधायक विनोद कुमार ने किया स्वागत
विधायक विनोद कुमार ने नाचन पहुंचने पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का स्वागत किया और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग