मंडी: सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने धर्मपुर व सरकारघाट उपमण्डल के तहत चल रहे विविध विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं से संबंधित कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: तीज पर हुआ था शिव-पार्वती का पुनर्मिलन, सुहागिनों के लिए ये है खास दिन
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री धर्मपुर क्षेत्र के दौरे पर आएंगे, इससे पहले सभी विभाग पूर्व में किए गए शिलान्यास और भूमिपूजन के काम तय समय में पूरा कर लें, ताकि मुख्यमंत्री से उन परियोजनाओं का उद्घाटन करवाया जा सके. इसके अलावा शेष कार्यों की रूपरेखा बनाकर सौंपें ताकि उन कार्यों का नींव पत्थर रखने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: अनछुआ हिमाचलः अश्विनी खड्ड की धारा पर खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, ठंडे पानी में बैठकर लें प्रकृति के नजारे
उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, शिलान्यास और भूमिपूजन से जुड़ी एक-एक परियोजना का बिंदुवार ब्यौरा लिया और सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों को काम में तेजी लाकर तय समय में इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए. क्षेत्र में सड़कों, सरकारी भवनों, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा.
'हर घर को नल से जल' योजना को लेकर करें पूर्व तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक हर घर को नल से जल योजना से देश के हर घर में पानी की पाइप लाइन और नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. बहुत जल्द प्रदेश में ये अभियान शुरू होगा. इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आईपीएच अधिकारी पूर्व तैयारी कर के रखें ताकि हिमाचल योजना के लक्ष्य पाने में सबसे आगे रहे.