ETV Bharat / state

आईपीएच मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ, बोले- युवा नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बनें - बाबा कमलाहिया मंदिर सम्पर्क सड़क

मंडी के धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी में विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.

विकास कार्यों का शुभारंभ करते आईपीएच मंत्री
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:50 AM IST

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में करीब पौने आठ करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने 73.62 लाख से निर्मित होने वाले तनिहार से बाबा कमलाहिया मंदिर सम्पर्क सड़क के कार्य का शुभारंभ किया. इससे क्षेत्र के लगभग 300 लोग लाभान्वित होंगे.


बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना चाहिए. बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार लगाकर पैसा कमाने की अच्छी संभावनाएं हैं. युवाओं को सरकारी मदद का फायदा लेकर और बागवानी गतिविधियों से जुड़े कारोबार को शुरू करना चाहिए.

mandi
विकास कार्यों का शुभारंभ करते आईपीएच मंत्री


महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अवाहदेवी-टिहरा-गद्दीधार-संधोल सड़क मार्ग में खेड़ा नाला पर 2.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल में स्पैन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. जिससे बाग, बागफल, लखेड़, भरेर, देवगढ़, चोलागंर, खुरगटी, कूंन, दियोली और संधोल गांवों के लगभग 5000 निवासी लाभान्वित होंगे.


109.75 लाख रुपये से निर्मित होने वाले बाग गांव के संपर्क मार्ग के काम का भी शुभारंभ किया. इससे गांव के लगभग 300 लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने 282.21 लाख रुपये की लागत से पेयजल उठाऊ योजना बैरी-कमलाह-गददीधार-गवाला के संवर्धन कार्य का शुभारंभ किया.


बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करने के बाद लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को हल करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने धलौण राख से बाबा कमलाह सड़क का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य में प्रगति का आंकलन भी किया.

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में करीब पौने आठ करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने 73.62 लाख से निर्मित होने वाले तनिहार से बाबा कमलाहिया मंदिर सम्पर्क सड़क के कार्य का शुभारंभ किया. इससे क्षेत्र के लगभग 300 लोग लाभान्वित होंगे.


बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना चाहिए. बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार लगाकर पैसा कमाने की अच्छी संभावनाएं हैं. युवाओं को सरकारी मदद का फायदा लेकर और बागवानी गतिविधियों से जुड़े कारोबार को शुरू करना चाहिए.

mandi
विकास कार्यों का शुभारंभ करते आईपीएच मंत्री


महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अवाहदेवी-टिहरा-गद्दीधार-संधोल सड़क मार्ग में खेड़ा नाला पर 2.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल में स्पैन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. जिससे बाग, बागफल, लखेड़, भरेर, देवगढ़, चोलागंर, खुरगटी, कूंन, दियोली और संधोल गांवों के लगभग 5000 निवासी लाभान्वित होंगे.


109.75 लाख रुपये से निर्मित होने वाले बाग गांव के संपर्क मार्ग के काम का भी शुभारंभ किया. इससे गांव के लगभग 300 लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने 282.21 लाख रुपये की लागत से पेयजल उठाऊ योजना बैरी-कमलाह-गददीधार-गवाला के संवर्धन कार्य का शुभारंभ किया.


बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करने के बाद लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को हल करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने धलौण राख से बाबा कमलाह सड़क का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य में प्रगति का आंकलन भी किया.

Intro:मंडी : सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में करीब पौने 8 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने 73.62 लाख से निर्मित होने वाले तनिहार से बाबा कमलाहिया मंदिर सम्पर्क सड़क के कार्य का शुभारंभ किया। इससे क्षेत्र के लगभग 300 लोग लाभान्वित होंगे। 14 लाख से बनने वाले बड़ा हियूण गांव लिंक रोड़ पर सीमेन्ट-कंक्रीट डालने के कार्य की शुरूआत की। इस काम से लगभग 300 लोगों को फायदा होगा।
Body:उन्‍होंने कहा कि युवा नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बनें। बागवानी के क्षेत्र स्वरोजगार लगाकर पैसा कमाने की अच्छी संभावनाएं हैं। जरूरी है युवा सरकारी मदद का फायदा लें और बागवानी गतिविधियों से जुड़े कारोगार लगाएं। इसके अलावा नकदी फसलों की खेती भी मुनाफे का सौदा है, लोग इसे अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत हो सकते हैं। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अवाहदेवी-टिहरा-गद्दीधार-संधोल सड़क मार्ग में खेड़ा नाला पर 2.92 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल में स्पैन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जिससे बाग, बागफल, लखेड़, भरेर, देवगढ़, चोलागंर, खुरगटी, कूंन, दियोली तथा संधोल गांवों के लगभग 5000 निवासी लाभान्वित होंगे। 109.75 लाख रुपए से निर्मित होने वाले बाग गांव के संपर्क मार्ग के काम का भी शुभारंभ किया । इससे गांव के लगभग 300 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने 282.21 लाख रुपए की लागत से पेयजल उठाऊ योजना बैरी-कमलाह-गददीधार-गवाला के संवर्धन कार्य का शुभारंभ किया। इस काम से चार पंचायतों के 14 गांवों के लगभग 4828 बाशिंदे लाभान्वित होंगे।


Conclusion: उन्होंने जनसभाओं के उपरांत लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का निपटारा भी किया और सबंधित अधिकारियों को समस्याओं को हल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धलौण राख से बाबा कमलाह सड़क का निरीक्षण भी किया तथा निर्माण कार्य में प्रगति का आंकलन भी किया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.