मंडी: जिला मंडी के आईपीएच विभाग के ढांगसी धार स्थित प्रशिक्षण संस्थान में जल जीवन मिशन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. कार्यशाला की अध्यक्षता मंडी जोन के मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने की. कार्यशाला में मंडी के अलावा हमीरपुर, कुल्लू, धर्मशाला, नूरपुर व चंबा के अधिशासी अभियंताओं सहित अधिकारी भाग ले रहे हैं.
कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के जल जीवन मिशन के तहत हर घर को 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के अभियान में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी जानकारी व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ लेखाकार अनूप कटोच की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम मिशन के विभिन्न पहुलओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य योजना के कार्यान्वयन को प्रभावी बनाना है. इसके साथ ही योजना के तहत होने वाले खर्चे को लेकर वित्त प्रबंधन प्रणाली से अगवत करवाना और कार्यान्वयन की वास्तविक समय निगरारी को लेकर अधिकारियों को शिक्षित करना है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन के जरिए हर घर में पीने का पानी पहुंचाने का संकल्प किया है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं, जिसमें हिमाचल को केंद्र से 90-10 के अनुपात में सहायता मिलेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि मिशन के हर पहलू को पूरी स्पष्टता से जानने के लिए कार्यशाला का पूरा लाभ उठाएं.