ETV Bharat / state

यहां बेरोजगारों की भरमार, 3500 की नौकरी पाने के लिए एमए, बीएससी और बीकॉम पास भी तैयार - करसोग तहसील

करसोग के पटवार सर्कल में पार्ट टाइम वर्करों के भरे जा रहे पदों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया. दो दिन तक चले साक्षात्कार के बाद एसडीएम ने डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट भी कंपाइल कर दिया है. जल्द ही इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

यहां बेरोजगारों की भरमार, 3500 की नौकरी पाने के लिए एमए, बीएससी और बीकॉम पास भी तैयार
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:55 PM IST

करसोग: करसोग में आबादी के साथ बेरोजगारी का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. चिंता की बात यह है कि 3500 रुपये मासिक पार्ट टाइम वर्कर के लिए एम, बीएससी और बी कॉम की डिग्री होल्डर भी कतार में है. इस बात का खुलासा एसडीएम कार्यालय में विभिन्न पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के भरे जा रहे पदों के लिए आयोजित हुए इंटरव्यू में हुआ.

बता दें कि गुरुवार को 6 पटवार सर्कलों में भरे जा रहे पार्ट टाइम वर्करों के लिए इंटरव्यू का अंतिम दिन था. इसके लिए 6 पटवार सर्कल के तहत पड़ने वाले 70 युवाओं ने आवेदन किया था. करसोग में दो दिन तक चले साक्षात्कार के बाद एसडीएम ने डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट भी कंपाइल कर दिया है. जिसे अंतिम स्वीकृति के लिए अब उपायुक्त मंडी को भेजा जा रहा है. यहीं से मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र जारी होगा. इसके साथ ही फाइनल रिजल्ट जानने के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवारों की बैचेनी भी बढ़ गई है.

वीडियो

इन 6 पटवार वृत के लिए हुए इंटरव्यू
करसोग तहसील के तहत 6 पटवार वृत करसोग, बलिंडी, खील, परलोग, सरतयोला व कांडा के लिए अंशकालीन श्रमिकों के पद भरे जाने के लिए इंटरव्यू लिया गया. इसके पहले ही नियम और शर्तें तय की गई थी. जिसमें अभ्यर्थी का संबंधित पटवार वृत के तहत मुहाल, ग्राम पंचायत व नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना जरूरी था. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का दसवीं पास होना और आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए थी.

लंबे समय से खाली थे पद: एसडीएम
एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि उपमंडल के तहत 6 पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के पद लंबे समय से खाली चल रहे थे. इन पदों को भरने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिए गए. जिसके लिए इन 6 पटवार सर्कलों से 70 आवेदन प्राप्त हुए थे

करसोग: करसोग में आबादी के साथ बेरोजगारी का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. चिंता की बात यह है कि 3500 रुपये मासिक पार्ट टाइम वर्कर के लिए एम, बीएससी और बी कॉम की डिग्री होल्डर भी कतार में है. इस बात का खुलासा एसडीएम कार्यालय में विभिन्न पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के भरे जा रहे पदों के लिए आयोजित हुए इंटरव्यू में हुआ.

बता दें कि गुरुवार को 6 पटवार सर्कलों में भरे जा रहे पार्ट टाइम वर्करों के लिए इंटरव्यू का अंतिम दिन था. इसके लिए 6 पटवार सर्कल के तहत पड़ने वाले 70 युवाओं ने आवेदन किया था. करसोग में दो दिन तक चले साक्षात्कार के बाद एसडीएम ने डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट भी कंपाइल कर दिया है. जिसे अंतिम स्वीकृति के लिए अब उपायुक्त मंडी को भेजा जा रहा है. यहीं से मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र जारी होगा. इसके साथ ही फाइनल रिजल्ट जानने के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवारों की बैचेनी भी बढ़ गई है.

वीडियो

इन 6 पटवार वृत के लिए हुए इंटरव्यू
करसोग तहसील के तहत 6 पटवार वृत करसोग, बलिंडी, खील, परलोग, सरतयोला व कांडा के लिए अंशकालीन श्रमिकों के पद भरे जाने के लिए इंटरव्यू लिया गया. इसके पहले ही नियम और शर्तें तय की गई थी. जिसमें अभ्यर्थी का संबंधित पटवार वृत के तहत मुहाल, ग्राम पंचायत व नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना जरूरी था. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का दसवीं पास होना और आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए थी.

लंबे समय से खाली थे पद: एसडीएम
एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि उपमंडल के तहत 6 पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के पद लंबे समय से खाली चल रहे थे. इन पदों को भरने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिए गए. जिसके लिए इन 6 पटवार सर्कलों से 70 आवेदन प्राप्त हुए थे

Intro:एसडीएम ने डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट किया कम्पायल, अंतिम स्वीकृति के लिए डीसी को भेजा।
पटवार सर्कल में 6 पार्ट टाइम वर्करों के पदों के लिए 70 उम्मीदवारों के आए थे आवेदनBody:यहां बेरोजगारों की भरमार, 3500 की पार्ट टाइम नौकरी पाने को एमए, बीएससी और बी कॉम भी तैयार

करसोग
करसोग में आबादी के साथ बेरोजगारी का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। चिंता की बात ये है कि 3500 रुपये मासिक पार्ट टाइम वर्कर के लिए एम, बीएससी और बी कॉम की डिग्री होल्डर भी कतार में है। इसका खुलासा एसडीएम कार्यालय में विभिन्न पटवार सर्कलों पार्ट टाइम वर्करों के भरे जा रहे पदों का आयोजित हुए इंटरव्यू में हुआ। 6 पटवार सर्कलों में भरे जा रहे पार्ट टाइम वर्करों के लिए वीरवार को इंटरव्यू का अंतिम दिन था। इसके लिए 6 पटवार सर्कल के तहत पड़ने वाले 70 युवाओं ने आवेदन किया था। करसोग में दो दिन तक चले साक्षात्कार के बाद एसडीएम ने डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट भी कंपाइल कर दिया है। जिसे अंतिम स्वीकृति के लिए अब उपायुक्त मंडी को भेजा जा रहा है। यहीं से मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र जारी होगा। इसके साथ ही फाइनल रिजल्ट जानने के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवारों की बैचेनी भी बढ़ गई है। अब हर कोई उम्मीदरवार अपना अंतिम रिजल्ट जानने के लिए उत्सुक है।

इन 6 पटवार वृत के लिए हुए इंटरव्यू:
करसोग तहसील के तहत 6 पटवार वृत करसोग, बलिंडी, खील, परलोग, सरतयोला व कांडा के लिए अंशकालीन श्रमिकों के पद भरे जाने के लिए इंटरव्यू लिया गया। इसके पहले ही नियम और शर्तें तय की गई थी। जिसमें अभ्यार्थी का संबंधित पटवार वृत के तहत मुहाल, ग्राम पंचायत व नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना जरूरी था। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का दसवीं पास होना और आवेदन करता कि आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए थी। इसमेंअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा पांच वर्ष की छूट दी गई थी। हालांकि पार्ट टाइम वर्कर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं तय की गई थी, लेकिन इसके लिए अधिकतर आवेदन स्नातक और स्नातकोत्तर जैसी उच्च डिग्री प्राप्त करने वाले उमीदवारों ने किए थे।

लंबे समय से खाली थे पद: एसडीएम
एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि उपमंडल के तहत 6 पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के पद लंबे समय से खाली चल रहे थे। इन पदों को भरने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिए गए। जिसके लिए इन 6 पटवार सर्कलों से 70 आवेदन प्राप्त हुए थे। उनका कहना है कि डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट कम्पायल कर डीसी को भेजा जा रहा है।Conclusion:एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि उपमंडल के तहत 6 पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के पद लंबे समय से खाली चल रहे थे। इन पदों को भरने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिए गए। जिसके लिए इन 6 पटवार सर्कलों से 70 आवेदन प्राप्त हुए थे। उनका कहना है कि डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट कम्पायल कर डीसी को भेजा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.