करसोग: करसोग में आबादी के साथ बेरोजगारी का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. चिंता की बात यह है कि 3500 रुपये मासिक पार्ट टाइम वर्कर के लिए एम, बीएससी और बी कॉम की डिग्री होल्डर भी कतार में है. इस बात का खुलासा एसडीएम कार्यालय में विभिन्न पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के भरे जा रहे पदों के लिए आयोजित हुए इंटरव्यू में हुआ.
बता दें कि गुरुवार को 6 पटवार सर्कलों में भरे जा रहे पार्ट टाइम वर्करों के लिए इंटरव्यू का अंतिम दिन था. इसके लिए 6 पटवार सर्कल के तहत पड़ने वाले 70 युवाओं ने आवेदन किया था. करसोग में दो दिन तक चले साक्षात्कार के बाद एसडीएम ने डॉक्यूमेंट के आधार पर रिजल्ट भी कंपाइल कर दिया है. जिसे अंतिम स्वीकृति के लिए अब उपायुक्त मंडी को भेजा जा रहा है. यहीं से मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र जारी होगा. इसके साथ ही फाइनल रिजल्ट जानने के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवारों की बैचेनी भी बढ़ गई है.
इन 6 पटवार वृत के लिए हुए इंटरव्यू
करसोग तहसील के तहत 6 पटवार वृत करसोग, बलिंडी, खील, परलोग, सरतयोला व कांडा के लिए अंशकालीन श्रमिकों के पद भरे जाने के लिए इंटरव्यू लिया गया. इसके पहले ही नियम और शर्तें तय की गई थी. जिसमें अभ्यर्थी का संबंधित पटवार वृत के तहत मुहाल, ग्राम पंचायत व नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना जरूरी था. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का दसवीं पास होना और आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए थी.
लंबे समय से खाली थे पद: एसडीएम
एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि उपमंडल के तहत 6 पटवार सर्कलों में पार्ट टाइम वर्करों के पद लंबे समय से खाली चल रहे थे. इन पदों को भरने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिए गए. जिसके लिए इन 6 पटवार सर्कलों से 70 आवेदन प्राप्त हुए थे