मंडी: जिला में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप घायल जानवरों की देखभाल के लिए आगे आया है. इस ग्रुप ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर घायल जानवर की जानकारी दी जा सकेगी.
बुधवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप के सदस्यों ने एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें लोगों को जागरूक किया गया. इसी के साथ नंबर भी जारी किए गए. ग्रुप की सदस्य वर्णिका शर्मा ने बताया कि 8680814094, 8626922889, 7018040816, 8628845961 हेल्पलाइन नंबर हैं, जिन पर घायल जानवरों की सूचना दी जा सकती है.
वर्णिका शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद ग्रुप के सदस्य खुद जानवरों तक पहुंच कर उपचार करेंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग के रूप में जानवरों के लिए खाने की सामग्री देने की अपील की है. इस मौके पर कुछ एनिमल्स लवर को ग्रुप के सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.
बता दें कि वी केयर फॉर एनिमल्स कोई एनजीओ नहीं है बल्कि ये शहर के 9 युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से बनाया गया एक ग्रुप है. इस ग्रुप में 6 लड़कियां और 3 लड़के हैं जो एनिमल्स की केयर के लिए काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है.