ETV Bharat / state

घायल जानवरों की केयर के लिए आगे आए ये नौजवान, जारी किए 4 हेल्पलाइन नंबर - वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप

मंडी में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप द्वारा घायल जानवरों की देखभाल जाएगी. ग्रुप को 9 युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से बनाया गया है जिसमें 6 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं.

वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 9:56 AM IST

मंडी: जिला में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप घायल जानवरों की देखभाल के लिए आगे आया है. इस ग्रुप ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर घायल जानवर की जानकारी दी जा सकेगी.
बुधवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप के सदस्यों ने एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें लोगों को जागरूक किया गया. इसी के साथ नंबर भी जारी किए गए. ग्रुप की सदस्य वर्णिका शर्मा ने बताया कि 8680814094, 8626922889, 7018040816, 8628845961 हेल्‍पलाइन नंबर हैं, जिन पर घायल जानवरों की सूचना दी जा सकती है.

वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप
वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप

undefined
वर्णिका शर्मा ने कहा क‍ि सूचना मिलने के बाद ग्रुप के सदस्‍य खुद जानवरों तक पहुंच कर उपचार करेंगे. उन्‍होंने लोगों से सहयोग के रूप में जानवरों के लिए खाने की सामग्री देने की अपील की है. इस मौके पर कुछ एनिमल्स लवर को ग्रुप के सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.
बता दें कि वी केयर फॉर एनिमल्स कोई एनजीओ नहीं है बल्कि ये शहर के 9 युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से बनाया गया एक ग्रुप है. इस ग्रुप में 6 लड़कियां और 3 लड़के हैं जो एनिमल्स की केयर के लिए काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है.

मंडी: जिला में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप घायल जानवरों की देखभाल के लिए आगे आया है. इस ग्रुप ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर घायल जानवर की जानकारी दी जा सकेगी.
बुधवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप के सदस्यों ने एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें लोगों को जागरूक किया गया. इसी के साथ नंबर भी जारी किए गए. ग्रुप की सदस्य वर्णिका शर्मा ने बताया कि 8680814094, 8626922889, 7018040816, 8628845961 हेल्‍पलाइन नंबर हैं, जिन पर घायल जानवरों की सूचना दी जा सकती है.

वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप
वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप

undefined
वर्णिका शर्मा ने कहा क‍ि सूचना मिलने के बाद ग्रुप के सदस्‍य खुद जानवरों तक पहुंच कर उपचार करेंगे. उन्‍होंने लोगों से सहयोग के रूप में जानवरों के लिए खाने की सामग्री देने की अपील की है. इस मौके पर कुछ एनिमल्स लवर को ग्रुप के सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.
बता दें कि वी केयर फॉर एनिमल्स कोई एनजीओ नहीं है बल्कि ये शहर के 9 युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से बनाया गया एक ग्रुप है. इस ग्रुप में 6 लड़कियां और 3 लड़के हैं जो एनिमल्स की केयर के लिए काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है.
Intro:Body:

मंडी: जिला में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप घायल जानवरों की देखभाल के लिए आगे आया है. इस ग्रुप ने चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर घायल जानवर की जानकारी दी जा सकेगी.

बुधवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में वी केयर फॉर एनिमल्स ग्रुप के सदस्यों ने एक कार्यशाला आयोजित की जिसमें लोगों को जागरूक किया गया. इसी के साथ नंबर भी जारी किए गए. ग्रुप की सदस्य वर्णिका शर्मा ने बताया कि 8680814094, 8626922889, 7018040816, 8628845961 हेल्‍पलाइन नंबर हैं, जिन पर घायल जानवरों की सूचना दी जा सकती है.

वर्णिका शर्मा ने कहा क‍ि सूचना मिलने के बाद ग्रुप के सदस्‍य खुद जानवरों तक पहुंच कर उपचार करेंगे. उन्‍होंने लोगों से सहयोग के रूप में जानवरों के लिए खाने की सामग्री देने की अपील की है. इस मौके पर कुछ एनिमल्स लवर को ग्रुप के सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.

बता दें कि वी केयर फॉर एनिमल्स कोई एनजीओ नहीं है बल्कि ये शहर के 9 युवाओं द्वारा आपसी सहयोग से बनाया गया एक ग्रुप है. इस ग्रुप में 6 लड़कियां और 3 लड़के हैं जो एनिमल्स की केयर के लिए काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.