ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन, उद्योग मंत्री ने की क्षेत्र की उन्नति की कामना - राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आज पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन हो गया. मेले में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:00 PM IST

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन.

मंडी: जिला मंडी में रविवार को शुरू हुए राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का आज समापन हो गया. समापन अवसर पर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल और पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ क्षेत्र की उन्नति होने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में इसी प्रकार से भाईचारा हमेशा बना रहे इसकी भी कामना की गई है. बता दें कि इस मेले को शुरू हुए 100 वर्ष हो चुके हैं. हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला की शुभकामनाएं दी है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है. सरकार में बतौर उद्योग मंत्री का पद संभालने के बाद पिछले तीन महीने में प्रदेश में लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश हिमाचल में आया है. इस ओर आगे कदम बढ़ाते हुए सरकार प्रदेश में हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को शुरू करने जा रही है. इस स्वतंत्र संस्था द्वारा सभी उद्योगों को सभी प्रकार की एनओसी और मंजूरी देने के लिए कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन.
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन.

उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हुए हैं और सिर्फ उद्योगों के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार और रेवेन्यू को बढ़ाया जा सकता है. हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रिप्रेजेंटेशन विभाग द्वारा दी गई है और बजट सत्र में इसे पास करवाने की कोशिश की जाएगी. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उद्योगों को स्थापित करने का फैसला सरकार नहीं लेती है और इसका फैसला उद्योगपतियों द्वारा लिया जाता है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को कच्चा माल मिलने में परेशानी आती है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कच्चे माल की सप्लाई को लेकर अधिक ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज भी उद्योगपतियों को चुकाने पड़ते हैं. इससे कंपटीशन के दौर में उद्योगपतियों के मुनाफे में काफी फर्क पड़ जाता है. मंडी जिले की बल्ह घाटी में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्योगपतियों का स्वागत करती है.

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत.
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत.

इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त में भूमि देने के लिए तैयार है. हर्षवर्धन ने कहा कि विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल द्वारा विधानसभा में क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के सवाल को लेकर सरकार इस ओर कदम उठा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के समापन पर सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे. दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही. मुख्य अतिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई. मुख्य अतिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में रामनवमी की धूम, प्राचीन हनुमान मंदिर से लेकर ढालपुर तक निकाली शोभायात्रा, दिया ये संदेश

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन.

मंडी: जिला मंडी में रविवार को शुरू हुए राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का आज समापन हो गया. समापन अवसर पर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल और पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ क्षेत्र की उन्नति होने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में इसी प्रकार से भाईचारा हमेशा बना रहे इसकी भी कामना की गई है. बता दें कि इस मेले को शुरू हुए 100 वर्ष हो चुके हैं. हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला की शुभकामनाएं दी है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है. सरकार में बतौर उद्योग मंत्री का पद संभालने के बाद पिछले तीन महीने में प्रदेश में लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश हिमाचल में आया है. इस ओर आगे कदम बढ़ाते हुए सरकार प्रदेश में हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को शुरू करने जा रही है. इस स्वतंत्र संस्था द्वारा सभी उद्योगों को सभी प्रकार की एनओसी और मंजूरी देने के लिए कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन.
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन.

उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हुए हैं और सिर्फ उद्योगों के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार और रेवेन्यू को बढ़ाया जा सकता है. हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रिप्रेजेंटेशन विभाग द्वारा दी गई है और बजट सत्र में इसे पास करवाने की कोशिश की जाएगी. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उद्योगों को स्थापित करने का फैसला सरकार नहीं लेती है और इसका फैसला उद्योगपतियों द्वारा लिया जाता है.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को कच्चा माल मिलने में परेशानी आती है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कच्चे माल की सप्लाई को लेकर अधिक ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज भी उद्योगपतियों को चुकाने पड़ते हैं. इससे कंपटीशन के दौर में उद्योगपतियों के मुनाफे में काफी फर्क पड़ जाता है. मंडी जिले की बल्ह घाटी में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्योगपतियों का स्वागत करती है.

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत.
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत.

इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त में भूमि देने के लिए तैयार है. हर्षवर्धन ने कहा कि विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल द्वारा विधानसभा में क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के सवाल को लेकर सरकार इस ओर कदम उठा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के समापन पर सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे. दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही. मुख्य अतिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई. मुख्य अतिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में रामनवमी की धूम, प्राचीन हनुमान मंदिर से लेकर ढालपुर तक निकाली शोभायात्रा, दिया ये संदेश

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.