ETV Bharat / state

5 साल में 38 लाख रुपये बढ़ी रामस्वरूप शर्मा की संपत्ति, पत्नी की प्रॉपर्टी में भी बढ़ोतरी - congress

2014 में सांसद के पास 2,05,555 कर चल संपत्ति थी. 5 साल बाद वर्ष 2019 में यह संपत्ति करीब 28,33,538 रुपये की हो गई है.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:07 AM IST

मंडीः हॉट सीट मंडी से बुधवार को मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्‍याशी रामस्वरूप शर्मा ने नामांकन पत्र भर दिया है. नामांकन पत्र में रामस्‍वरूप शर्मा ने हल्‍फनामा दिया है, जिसमें अपनी उम्र 60 साल बताई है, जबकि शिक्षा 10वीं पास है. 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए शपथ पत्र व 2019 के शपथ पत्र के मुताबिक 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 38 लाख रुपये बढ़ी है. उनके अलावा उनकी धर्मपत्‍नी की संपत्ति में भी करीब 17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ramswaroop sharma
भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा

2014 में सांसद के पास 2,05,555 कर चल संपत्ति थी. 5 साल बाद वर्ष 2019 में यह संपत्ति करीब 28,33,538 रुपये की हो गई है. चल संप‍त्ति में ही 26,27,983 रुपये बढ़ोत्तरी हुई है. अचल संपत्ति पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 50 लाख थी, अब वह 62 लाख के करीब हो चुकी है. 12 लाख अचल संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, उनकी कुल संपत्ति में 38 लाख बढ़ोतरी हुई है.

रामस्वरूप की पत्नी के पास 2014 में 19,73,316 रुपये की चल संपत्ति थी, अब वह 28,90,799 हो गई है, जबकि 2014 के लोस चुनाव में उनकी अचल संपत्ति 30 लाख थी. वर्तमान अचल संपत्ति 38 लाख हो गई है. अचल संपत्ति में 8 लाख, जबकि चल संपत्ति में 9.17 लाख बढ़ोत्तरी हुई है. कुल चल व अचल संपत्ति में 17.17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

शपथ पत्र के अनुसार उनके पास कैश 40 हजार रुपये है, जबकि उनकी धर्मपत्‍नी के पास 50 हजार रुपये है. उनके पास 3 सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन समेत कुल 40 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 1.32 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्‍नी के पास स्‍त्री धन का 100 ग्राम सोना उपलब्‍ध है. जिसकी कीमत करीब 3.30 लाख है.

बैंक बैलेंस की बात करें तो सांसद के एक खाते में शून्‍य रुपये हैं, जबकि एक में 300 रुपये हैं. इसके अलावा दिल्‍ली में एक खाते में करीब 6 लाख रुपये उपलब्‍ध हैं. वहीं, पत्‍नी के बैंक खातों में लाखों में राशि मौजूद है. उन्‍होंने हल्‍फनामा देकर निर्वाचन अधिकारी से गुहार लगाई है कि मतदाता सूची में उनका नाम रामस्‍वरूप अंकित है, जबकि उन्‍हें लोग रामस्‍वरूप शर्मा के नाम से जानते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उनका नाम हिंदी व अंग्रेजी दोनों में ही रामस्‍वरूप शर्मा ही अंकित किया जाए.

रामस्वरूप शर्मा के विरुद्ध कोई भी आपराधिक केस नहीं है. रामस्‍वरूप शर्मा के पास एक गन भी है, जिसकी कीमत उन्‍होंने 25 हजार रुपये दर्शाई है. उन्‍हें करीब 3 लाख रुपये लोन भी चुकता करना बाकी है, जबकि पत्‍नी को भी पौने 5 लाख रुपये लोन चुकता करना है.

मंडीः हॉट सीट मंडी से बुधवार को मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्‍याशी रामस्वरूप शर्मा ने नामांकन पत्र भर दिया है. नामांकन पत्र में रामस्‍वरूप शर्मा ने हल्‍फनामा दिया है, जिसमें अपनी उम्र 60 साल बताई है, जबकि शिक्षा 10वीं पास है. 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए शपथ पत्र व 2019 के शपथ पत्र के मुताबिक 5 साल में उनकी संपत्ति करीब 38 लाख रुपये बढ़ी है. उनके अलावा उनकी धर्मपत्‍नी की संपत्ति में भी करीब 17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ramswaroop sharma
भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा

2014 में सांसद के पास 2,05,555 कर चल संपत्ति थी. 5 साल बाद वर्ष 2019 में यह संपत्ति करीब 28,33,538 रुपये की हो गई है. चल संप‍त्ति में ही 26,27,983 रुपये बढ़ोत्तरी हुई है. अचल संपत्ति पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 50 लाख थी, अब वह 62 लाख के करीब हो चुकी है. 12 लाख अचल संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, उनकी कुल संपत्ति में 38 लाख बढ़ोतरी हुई है.

रामस्वरूप की पत्नी के पास 2014 में 19,73,316 रुपये की चल संपत्ति थी, अब वह 28,90,799 हो गई है, जबकि 2014 के लोस चुनाव में उनकी अचल संपत्ति 30 लाख थी. वर्तमान अचल संपत्ति 38 लाख हो गई है. अचल संपत्ति में 8 लाख, जबकि चल संपत्ति में 9.17 लाख बढ़ोत्तरी हुई है. कुल चल व अचल संपत्ति में 17.17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

शपथ पत्र के अनुसार उनके पास कैश 40 हजार रुपये है, जबकि उनकी धर्मपत्‍नी के पास 50 हजार रुपये है. उनके पास 3 सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन समेत कुल 40 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 1.32 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्‍नी के पास स्‍त्री धन का 100 ग्राम सोना उपलब्‍ध है. जिसकी कीमत करीब 3.30 लाख है.

बैंक बैलेंस की बात करें तो सांसद के एक खाते में शून्‍य रुपये हैं, जबकि एक में 300 रुपये हैं. इसके अलावा दिल्‍ली में एक खाते में करीब 6 लाख रुपये उपलब्‍ध हैं. वहीं, पत्‍नी के बैंक खातों में लाखों में राशि मौजूद है. उन्‍होंने हल्‍फनामा देकर निर्वाचन अधिकारी से गुहार लगाई है कि मतदाता सूची में उनका नाम रामस्‍वरूप अंकित है, जबकि उन्‍हें लोग रामस्‍वरूप शर्मा के नाम से जानते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उनका नाम हिंदी व अंग्रेजी दोनों में ही रामस्‍वरूप शर्मा ही अंकित किया जाए.

रामस्वरूप शर्मा के विरुद्ध कोई भी आपराधिक केस नहीं है. रामस्‍वरूप शर्मा के पास एक गन भी है, जिसकी कीमत उन्‍होंने 25 हजार रुपये दर्शाई है. उन्‍हें करीब 3 लाख रुपये लोन भी चुकता करना बाकी है, जबकि पत्‍नी को भी पौने 5 लाख रुपये लोन चुकता करना है.

पांच साल में रामस्‍वरूप की चल अचल संपत्ति में हुआ 38 लाख इजाफा
चल संपत्ति दो लाख से बढ़कर पहुंच गई 28 लाख रुपये, अचल संपत्ति में 12 लाख का इजाफा
पत्‍नी की संपत्ति में भी 17.17 लाख की बढ़ोतरी, चल व अचल संपत्ति दोनों में हुई बढ़ोतरी
निर्वाचन अधिकारी को दिए हल्‍फनामे में दिए डाटा में हुआ खुलासा

मंडी। हॉट सीट मंडी से बुधवार को मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्‍याशी रामस्वरूप शर्मा ने नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन पत्र में रामस्‍वरूप शर्मा ने हल्‍फनामा दिया है। जिसमें अपनी उम्र साठ साल बताई है। जबकि शिक्षा दसवीं पास है। 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए शपथ पत्र व 2019 के शपथ पत्र के मुताबिक पांच साल में उनकी संपत्ति करीब बीस लाख रुपये बढ़ी है। उनके अलावा उनकी धर्मपत्‍नी की संपत्ति में भी करीब 17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
2014 में सांसद के पास 2,05,555 कर चल संपत्ति थी। पांच साल बाद वर्ष 2019 में यह संपत्ति करीब 28,33,538 रुपये की हो गई है। चल संप‍ति में ही 26,27,983 रुपये बढ़ोतरी हुई है। अचल संपत्ति पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान 50 लाख थी, अब वह 62 लाख के करीब हो चुकी है। 12 लाख अचल संपत्ति बढ़ोतरी हुई है। वहीं, उनकी कुल संपत्ति में 38 लाख बढ़ोतरी हुई है। उनकी पत्नी के पास 2014 में 19,73,316 रुपये की चल संपत्ति थी, अब वह 28,90,799 हो गई है। जबकि 2014 के लाेस चुनाव में उनकी अचल संपत्ति 30 लाख थी। वर्तमान अचल संपत्ति 38 लाख हाे गई है। अचल संपत्ति में आठ लाख जबकि चल संपत्ति में 9.17 लाख बढ़ोतरी हुई है। कुल चल व अचल संपत्ति में 17.17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शपथ पत्र के अनुसार उनके पास कैश चालीस हजार रुपये है। जबकि उनकी धर्मपत्‍नी के पास पच्‍चास हजार रुपये है। उनके पास तीन सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन समेत कुल 40 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत करीब 1.32 लाख रुपये है। जबकि उनकी पत्‍नी के पास स्‍त्री धन का 100 ग्राम सोना उपलब्‍ध है। जिसकी कीमत करीब 3.30 लाख है। बैंक बैलेंस की बात करें तो सांसद के एक खाते में शून्‍य रुपये हैं। जबकि एक में तीन सौ रुपये हैं। जबकि दिल्‍ली एक खाते में करीब छह लाख रुपये उपलब्‍ध है। वहीं, पत्‍नी के बैंक खातों में लाखों में राशि मौजूद है। उन्‍होंने हल्‍फनामा देकर निर्वाचन अधिकारी से गुहार लगाई है कि मतदाता सूची में उनका नाम रामस्‍वरूप अंकित है। जबकि उन्‍हें लोग रामस्‍वरूप शर्मा के नाम से जानते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उनका नाम हिंदी व अंग्रेजी दोनों में ही रामस्‍वरूप शर्मा ही अंकित किया जाए। उनके विरुद्ध कोई भी आपराधिक केस नहीं है। रामस्‍वरूप शर्मा के पास एक गन भी है। जिसकी कीमत उन्‍होंने 25 हजार रुपये दर्शाई है। उन्‍हें करीब तीन लाख रुपये लोन भी चुकता करना बाकी है। जबकि पत्‍नी को भी पौने पांच लाख रुपये लोन चुकता करना है।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.