करसोग/मंडी: नशे के खिलाफ करसोग पुलिस की मुहिम जारी है. इसी कड़ी में रविवार को करसोग के समीप लालग में पुलिस ने ढाबे से देसी शराब की 33 बोतलें बरामद की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने ढाबे में दबिश दी. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
करसोग में नशे के खिलाफ अभियान के तहत रविवार को करसोग पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से लालग में सड़क के किनारे एक ढाबे में दबिश दी. जिसमें तलाशी के दौरान ढाबे के स्टोर में 33 बोतलें देसी शराब ऊना नंबर वन की बरामद (illegal liquor recovered from Dhaba ) की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब बेचने के जुर्म में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दबिश थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा के नेतृत्व में दी गई. जिस ढाबे में देसी शराब की बोतलें बरामद (crime news in karsog) की गई, यह स्थान तहसील मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके लिए करसोग पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग देने की अपील की है.
वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर लालग में एक ढाबे में दबिश दी गई. इस दौरान तलाशी में ढाबे के स्टोर से देसी शराब की 33 बोतलें बरामद की गई. इसके साथ ही ढाबा मालिक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं पर भी अवैध शराब बेची जा रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. इस तरह लोगों के सहयोग से ही नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: चिट्टा किंगपिन निकला ढाबा संचालक, थाली में खाने की बजाय परोस रहा था Synthetic Drugs