सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. जहां पुलिस विभाग लगातार नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर नशे के कारोबारी धड़ल्ले से इस कारोबार को करते हुए नजर आ रहे हैं.
23 हजार लीटर अवैध शराब बरामद
ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर के नौलखा क्षेत्र में छापा मार कर वहां से 23 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे आगामी कार्रवाई के लिए बीएसएल थाना पुलिस को सौंप दिया है.
चिकन कार्नर में चल रहा था अवैध कारोबार
एसआईयू के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम कनैड क्षेत्र में गश्त पर थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौलखा में स्थित एक चिकन कार्नर में शराब बेचने का अवैध कारोबार होता है. जिसके बाद पुलिस टीम ने चिकन कार्नर में छापा मार कर वहां से 23 हजार 250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने इस मामले में चिकन कार्नर के मालिक जय प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: आज होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, आगे बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू