सुंदरनगर: एकीकृत सहकारी विकास परियोजना की ओर से सुंदरनगर में एक दिवसीय प्रक्षिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस दौरान सुंदरनगर खंड के सहकारी सभाओं के सचिव, प्रधान और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर में एकीकृत सहकारी विकास परियोजना मंडी के महाप्रबंधक रजनीश कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
लोगों को दी योजना की जानकारी
रजनीश कुमार ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए 90 करोड़ रुपये की योजना की जानकारी दी. इस योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की विस्तृत जानकारी दी गई. इसमें सहकारी सभाओं को ऋण के रूप में धन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
इसमें 20 प्रतिशत सब्सिडी अनुदान रहेगा. इसका फायदा उठाकर सहकारी सभाएं अपने कारोबार को बढ़ाकर अपनी सभा को सुदृढ़ कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश