मंडी: जिला मंडी की कांढा बगस्याड़ ग्राम पंचायत में फंदा लगाकर जान देने वाली महिला के पति और ससुर को पुलिस ने उन के घर से गिरफ्तार कर लिया. महिला ने सुसाइड नोट में आरोप लगाए थे कि उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कांढा बगस्याड़ पंचायत के सरयाली गांव में शनिवार को चिंता देवी नाम की महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी, लेकिन जिस समय महिला ने फंदा लगाया उस समय परिवार के सदस्य खेतों में काम करने गए थे. जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने महिला को फंदे पर लटका पाया. महिला को फंदे से उतार कर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना को लेकर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. इसमें लिखा था कि उसे कुछ महीनों से पति, ससुर और सास प्रताड़ित कर रहे हैं. इससे तंग आकर उसने जान दे दी. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक महिला के पति तिलक राज और ससुर कर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की सास बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती है.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सुसाइड मामले में महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक महिला की सास बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है. ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, मामले की जांच पुलिस कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता मामले में 4 और गिरफ्तार, 17 आरोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर