मंडी: एचआरटीसी के ड्राईवर और कंडक्टर बीते करीब डेढ़ वर्षों से टीए डीए के लिए तरस रहे हैं, लेकिन निगम अभी तक इसका भुगतान नहीं कर सका है. चालक परिचालक संगठन ने निगम और सरकार से इसके जल्द अदायगी की गुहार लगाई है. यह गुहार आज मंडी में संपन्न हुई संगठन की बैठक के माध्यम से लगाई गई.
बता दें कि बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय प्रधान देव राज ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि ड्राईवर और कंडक्टर निगम की रीढ़ की हड्डी है. हर महीने की 22 तारीख को इन्हें टीए डीए और नाईट ओवरटाईम का भुगतान किया जाता था, लेकिन बीते करीब डेढ़ वर्षों से यह भुगतान नहीं हो पाया है. इन्होंने सीएम जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर और निगम प्रबंधन से पहले की भांति हर महीने की 22 तारीख को इसका भुगतान करने की गुहार लगाई है.
प्रधान देव राज ठाकुर ने सरकार से निगम में खाली चल रहे पदों को भी जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई है. इनका कहना है कि पद खाली होने के कारण मौजूदा कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त भार पड़ रहा है. ऐसे में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए ताकि निगम का कार्य सही ढंग से किया जा सके.
इस मौके पर चालक परिचालक संगठन के मुख्य नेता रहे जोगिंद्र सिंह गुलेरिया और बीरी सिंह पठानियां को उनकी सेवानिवृति पर सम्मानित भी किया गया. वहीं मंडी यूनिट के चुनाव भी संपन्न करवाए गए. इसमें दिनेश शर्मा का अध्यक्ष, प्रकाश चंद को उपाध्यक्ष, टेक सिंह को प्रधान, जसवंत सिंह को उपप्रधान, ओम प्रकाश को सचिव, गिरधारी लाल को सह सचिव, गोवर्धन सिंह को कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार को प्रेस सचिव और श्याम सिंह को संगठन सचिव चुना गया. वहीं अमर सिंह, जोगिंद्र गुलेरिया और बीरी सिंह पठानिया को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: 9वीं-10वीं के छात्रों को भी निःशुल्क मिलेंगी किताबें, निभाग ने स्कूलों से मंगवाई छात्रों के एनरोलमेंट की सूची