ETV Bharat / state

हिमाचल डीलक्स बस सेवा का हाल बेहाल, रास्ते में डिक्की से गिरता रहा सवारियों का सामान - HRTC delux bus

शिमला से दिल्ली जा रही डीलक्स बस में सवारियों के साथ पेश आया, जहां बस की खस्ताहाल के कारण सवारियों का सामान चलती बस से गिर कर बर्बाद हो गया.

HRTC delux bus service condition
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:31 PM IST

मंडी: प्रदेश की डीलक्स बसों में सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने के बाद भी लोगों को ऑर्डनरी बसों के मुकाबले में घटिया सेवा दी जा रही है. वीरवार को शिमला से दिल्ली जा रही डीलक्स बस से सवारियों का सामान चलती बस से गिरता रहा.

जानकारी के अनुसार रात को आईएसबीटी शिमला से 9 बजकर 20 मिनट पर चली बस नंबर एचपी 63-ए-4112 की पिछली डिक्की खराब होने के कारण नहीं खुल रही थी. इस कारण सवारियों का सामान कंडक्टर साइड वाली डिक्की में रखवाया गया, लेकिन इस डिक्की में भी न तो ताला लगता था और डिक्की को बंद करने वाली कुंडी भी खराब थी. इससे सवारियों का सामान डिक्की खुलने के कारण सोनीपत से 11 किलोमीटर पीछे गिर गया. कुछ देर बाद सवारियों को डिक्की खुलने का पता चला. इसके बाद सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ड्राइवर ने बस को ब्रेक लगा दी, लेकिन तब तक सवारियों का कीमती सामान दूसरी गाड़ियों के नीचे आने से पूरी तरह नष्ट हो चुका था.

वहीं, इस बस से अपनी ढाई साल की नाती का चेकअप करवाकर शिमला से दिल्ली जा रही धन्ना देवी की बैग भी रास्ते में ही गिर गया. बैंग में रखी दवाई भी गाड़ी के नीचे आने से बर्वाद हो गई. दिल्ली जा रहे रामसिंह की एक पेटी भी रास्ते मे छूट गई. वहीं इस पर बस में सफर कर रहे लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधन को खूब लताड़ लगाई. एचआरटीसी के डीएम पंकज सिंघल ने कहा कि इस बारे में संबंधित आरएम को जांच करने के आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जीएसटी चुकाने के लिए लिया 5 करोड़ का लोन, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया चेक

मंडी: प्रदेश की डीलक्स बसों में सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने के बाद भी लोगों को ऑर्डनरी बसों के मुकाबले में घटिया सेवा दी जा रही है. वीरवार को शिमला से दिल्ली जा रही डीलक्स बस से सवारियों का सामान चलती बस से गिरता रहा.

जानकारी के अनुसार रात को आईएसबीटी शिमला से 9 बजकर 20 मिनट पर चली बस नंबर एचपी 63-ए-4112 की पिछली डिक्की खराब होने के कारण नहीं खुल रही थी. इस कारण सवारियों का सामान कंडक्टर साइड वाली डिक्की में रखवाया गया, लेकिन इस डिक्की में भी न तो ताला लगता था और डिक्की को बंद करने वाली कुंडी भी खराब थी. इससे सवारियों का सामान डिक्की खुलने के कारण सोनीपत से 11 किलोमीटर पीछे गिर गया. कुछ देर बाद सवारियों को डिक्की खुलने का पता चला. इसके बाद सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ड्राइवर ने बस को ब्रेक लगा दी, लेकिन तब तक सवारियों का कीमती सामान दूसरी गाड़ियों के नीचे आने से पूरी तरह नष्ट हो चुका था.

वहीं, इस बस से अपनी ढाई साल की नाती का चेकअप करवाकर शिमला से दिल्ली जा रही धन्ना देवी की बैग भी रास्ते में ही गिर गया. बैंग में रखी दवाई भी गाड़ी के नीचे आने से बर्वाद हो गई. दिल्ली जा रहे रामसिंह की एक पेटी भी रास्ते मे छूट गई. वहीं इस पर बस में सफर कर रहे लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधन को खूब लताड़ लगाई. एचआरटीसी के डीएम पंकज सिंघल ने कहा कि इस बारे में संबंधित आरएम को जांच करने के आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जीएसटी चुकाने के लिए लिया 5 करोड़ का लोन, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया चेक

Intro:डीलक्स बसों में सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने के बाद भी लोगों को ऑर्डनरी बसों के मुकाबले में भी घटिया सेवा दी जा रही हैBody:ये है हिमाचल डीलक्स सेवा के हाल, डिक्की से गिरता रहा सवारियों का महत्वपूर्ण सामान
करसोग
एचआरटीसी की लापरवाही ने लोगों को अपनी बसों में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के दावों की पोल खोल दी है। हालत ये की डीलक्स बसों में सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने के बाद भी लोगों को ऑर्डनरी बसों के मुकाबले में भी घटिया सेवा दी जा रही है। ऐसा की वाकया वीरवार शिमला से दिल्ली जा रही नॉन एसी डीलक्स बस में सवारियों के साथ पेश आया। रात को आईएसबीटी से 9.20 मिनट पर चली बस नंबर एचपी 63 ए 4112 की खस्ताहालत के कारण लोगों का महत्वपूर्ण सामान रास्ते में ही गिर कर बर्बाद हो गया। मामला ये है कि नॉन एसी डीलक्स बस की पिछली डिक्की खराब होने के कारण नहीं खुल रही थी। जिस कारणर सवारियों का सामान कंडक्टर साइड वाली डिक्की में रखवाया गया, लेकिन इस डिक्की में भी न तो ताला लगता था और डिक्की की बन्द करने वाली कुंडी भी खराब थी। जिससे सवारियों का सामान डिक्की खुलने के कारण सोनीपत से 11 किलोमीटर पीछे गिर गया। सवारियों के डिक्की खुलने का पता 2 किलोमीटर सफर करने के बाद चला। जिसके बाद स्वावरियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ड्राइवर ने बस को ब्रेक लगा दी, लेकिन तक सवारियों का कीमती सामान अन्य गाड़ियों के टायरों के नीचे आने से पूरी तरह नष्ट हो चुका था।

बीमार नाती की जरूरी दवाइयां भी नष्ट हो गई:
शिमला से दिल्ली आ रही नॉन एसी बस में रामपुर की एक धन्ना देवी सीट नंबर 9 और 10 अपनी बेटी और ढाई वर्षीय बीमार नाती के साथ सफर कर रही थी। बस में सफर करने से पहले धन्ना देवी ने अपनी नाती को पंथाघाटी में आस्था क्लिनिक में डॉक्टर से चेकअप करवाया। इसके बाद यही से दवाईयां भी ली। ये दवाइयां भी कपड़ों के बैग में रखी गई थी। जिसमें जरूरत का अन्य सामान भी डाला गया था। इस बैग की डिक्की में रखा गया था। जोकि सोनीपत से पीछे ही डिक्की खुलने के कारण गिर गया। बैग के ऊपर से गाड़ियां गुजरने से पूरा सामान बर्बाद हो गया। इसी तरह से दिल्ली आ रहे रामसिंह की एक पेटी भी रास्ते मे छूट गई। जिस पर बस में सफर कर रहे लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधन को खूब कोसा।

आरएम को दिए जा रहे जांच करने के आदेश: डीएम
एचआरटीसी के डीएम पंकज सिंघल का कहना है कि इस बारे में संबंधित आरएम को जांच करने के आदेश दिए जा रहे हैं।Conclusion:एचआरटीसी के डीएम पंकज सिंघल का कहना है कि इस बारे में संबंधित आरएम को जांच करने के आदेश दिए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.